Coronavirus Death In Indore: SAIMS PG Student Of Aurobindo Medical College Dies During Treatment | अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्र की इलाज के दौरान मौत, कोरोना के लक्षण दिखने पर लिए गए थे सैंपल, टेस्ट रिपोर्ट आई थी निगेटिव

Coronavirus Death In Indore: SAIMS PG Student Of Aurobindo Medical College Dies During Treatment | अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्र की इलाज के दौरान मौत, कोरोना के लक्षण दिखने पर लिए गए थे सैंपल, टेस्ट रिपोर्ट आई थी निगेटिव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Coronavirus Death In Indore: SAIMS PG Student Of Aurobindo Medical College Dies During Treatment

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि डॉ. मरावी को सिकल सेल एनीमिया था। (प्रतीकात्मक फोटो)

  • एनेस्थीसिया विभाग के पीजी डॉक्टर प्रवेश मरावी का 2 सितंबर को सैंपल लिया गया था
  • डॉ. मरावी को सिकल सेल एनीमिया था, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सिटी स्केन में लंग्स में 10% तक इंफेक्शन जरूर आया था

अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टर की सोमवार को इलाज़ के दौरान मौत हो गई। शुरुआती लक्षण दिखने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

कोरोना के शुरुआती लक्षण के बाद एनेस्थीसिया विभाग के पीजी डॉक्टर प्रवेश मरावी का 2 सितंबर को सैंपल लिया गया था। 3 को रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन सिटी स्कैन में लंग्स में इंफेक्शन दिखा था। इसी कारण उन्हें वहीं पर अस्पताल में एडमिट कर इलाज़ शुरू किया गया था। बताते हैं कि वे पहले से सिकल सेल एनीमिया के मरीज़ थे, इसी कारण अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि इनकी ड्यूटी कोविड वार्ड में नहीं लगाई गई थी। इसलिए 3 तारीख़ से लगातार उनका इलाज़ भी चल रहा था। हालांकि अस्पताल प्रंबधन ने परिवार को सूचना 2 दिन पहले दी। उनकी पत्नी छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं।

इलाज़ चल रहा था, कोरोना नहीं था

अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि डॉ. मरावी को सिकल सेल एनीमिया था, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सिटी स्कैन में लंग्स में 10% तक इंफेक्शन जरूर आया था। उसका भी इलाज़ चल रहा था। इधर, यह बात सामने आई है कि परिवार का कहना कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव या पॉजिटिव आने की संभावना रहती है और डॉ. मरावी को कोरोना के शुरुआती लक्षणों के बाद ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिर ध्यान क्यों नहीं रखा गया।

0



Source link