- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore Rahul Travels Robbery Case; Madhya Pradesh Police Reached On The Spot
इंदौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केबिन में रखे इसी बैग में कलेक्शन के रुपए रखे हुए थे।
- संचालक ने अपने यहां सवारियों को छोड़ने वाले युवक पर शक जताया, बोले- केबिन में वही बैठा था
- आजाद नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किए, पुलिस को लेन-देन में वारदात होने की आशंका
आजाद नगर क्षेत्र के मूसाखेड़ी स्थित राहुल ट्रेवल्स में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। संचालक ने अपने यहां कस्टमर को छोड़ने आने वाले युवक पर शक जताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले में आपसी लेन-देन के एंगल पर भी जांच कर रही है।

पुलिस को राहुल ट्रेवल्स में लूट की सूचना मिली थी।
जांच अधिकारी आरएस धुर्वे के अनुसार, आजाद नगर के मूसाखेड़ी स्थित राहुल ट्रेवल्स पर लाखों रुपए की लूट की सूचना मिली थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो संचालक ने बताया कि शुभम तिवारी नाम का युवक हमारे यहां सवारी को छोड़ने का काम करता है। वह एक कार से आया और मेरे पास आकर बैठ गया। मुझसे दो-तीन लोग मिलने आए तो मैं केबिन से बाहर चला गया। कुछ देर बाद शुभम भी बाहर निकल आया और कहीं जाने की कहकर चला गया। मुझे कुछ पेमेंट करना था, इसलिए मैं केबिन में गया और रुपए निकालने के लिए बैग खोला तो उसमें से रुपए गायब थे।
संचालक के अनुसार, बैग में कलेक्शन के करीब ढाई लाख रुपए थे। पुलिस ने संचालक के शक जताने पर युवक को कॉल लगाया तो उसका फोन बंद था। पुलिस चोरी समेत आपसी लेन-देन के एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं।

पुलिस पहुंची तो चोरी का मामला सामने आया।
0