Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan Chouhan Announcement Update ; Reduced Cess On Property Sales And Purchases By 2 Percent | मध्यप्रदेश में प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीदी पर सेस 2% घटाया; अब सिर्फ 1% ही लगेगा

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan Chouhan Announcement Update ; Reduced Cess On Property Sales And Purchases By 2 Percent | मध्यप्रदेश में प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीदी पर सेस 2% घटाया; अब सिर्फ 1% ही लगेगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan Chouhan Announcement Update ; Reduced Cess On Property Sales And Purchases By 2 Percent

भोपाल16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार दोपहर नगरीय क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीदी पर सेस 2% घटाने की घोषणा की।- फाइल फोटो

  • नगरीय क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की खरीदी और बिक्री पर अब तक स्टाम्प ड्यूटी पर 3% सेस लगता था

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार दोपहर एक बड़ी घोषणा की। इसमें उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीदी पर सेस 2% घटा दिया है। पहले यह स्टाम्प ड्यूटी पर 3% लिया जाता था, लेकिन अब इसे 1% कर दिया है।

शिवराज ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों में आर्थिक गतिविधियां समाप्त हो गई थीं। इसके कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। हर व्यक्ति का अपने घर का सपना होता है। 2% की छूट के कारण लोग प्रॉपर्टी खरीदी के लिए आकर्षक होंगे। प्रदेश में रियल स्टेट क्षेत्र में कारोबारी गतिविधियां इससे बढ़ेंगी। यह रियायत 31 दिसंबर 2020 तक लागू रहेगी। इसके अलावा भी अन्य कदमों पर विचार कर रहे हैं।

0



Source link