सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक दूरदर्शन पर ऑडियो-वीडियो पाठ प्रसारित किये जाएंगे.
देश में एक सर्वेक्षण के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 9.7 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 55.4 प्रतिशत शहरी परिवारों के पास इंटरनेट कनेक्शन
- News18Hindi
- Last Updated:
September 7, 2020, 5:44 PM IST
ग्रामीण इलाकों में 9.7 %, शहरी क्षेत्रों में 55.4% इंटरनेट कनेक्शन
देश में एक सर्वेक्षण के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 9.7 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 55.4 प्रतिशत शहरी परिवारों के पास इंटरनेट कनेक्शन है.
इससे पहले खबर आई थी कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सोमवार से कक्षा नौवीं से 12वीं तक ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू करने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने इस बारे में जानकारी दी थी.दूरदर्शन पर क्लास को लेकर तीन सितंबर को जारी हुआ आदेश
शिक्षा मण्डल द्वारा तीन सितंबर को जारी आदेश में कहा गया था कि सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक दूरदर्शन पर ऑडियो-वीडियो पाठ प्रसारित किये जाएंगे. इसके लिए छात्रों एवं शिक्षकों को मोबाइल ऐप ‘माशिम’ पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. मण्डल के अध्यक्ष जुलानिया ने न्यूज एजेंसी को बताया था, ‘‘हम सोमवार से कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर रहे हैं.’’
शिक्षा मण्डल द्वारा विकसित किया गया है मोबाइल ऐप ‘माशिम’
आदेश में कहा गया था कि शिक्षा मण्डल द्वारा विकसित मोबाइल ऐप ‘माशिम’ पर प्रत्येक हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल का पंजीकरण अनिवार्य होगा. कक्षा नौवीं से 12वीं के प्रत्येक विद्यार्थी एवं सेल्फ-स्टडी विद्यार्थी का भी पंजीकरण अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें-
JEE के बाद 13 सितंबर को NEET के लिए NTA सैनिटाइजर्स, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तैयार
UP B.Ed Result 2020 रिजल्ट जारी, पंकज कुमार ने किया टॉप देखें टॉप 10 की लिस्ट
शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष के आदेश को मिली मंजूरी
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सोमवार से ऑनलाइन कक्षाओं के शुरू करने के फैसले के खिलाफ है. जुलानिया ने कहा था, मेरे इस आदेश को (स्कूल शिक्षा) मंत्री की मंजूरी मिल गयी है.