The road to the crematorium was closed as a bridge was built in Raisen; Villagers jammed the street by placing a bier | रायसेन में पुल बनने से श्मशान जाने का रास्ता हुआ बंद; ग्रामीणों ने सड़क पर अर्थी रखकर लगाया जाम

The road to the crematorium was closed as a bridge was built in Raisen; Villagers jammed the street by placing a bier | रायसेन में पुल बनने से श्मशान जाने का रास्ता हुआ बंद; ग्रामीणों ने सड़क पर अर्थी रखकर लगाया जाम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Road To The Crematorium Was Closed As A Bridge Was Built In Raisen; Villagers Jammed The Street By Placing A Bier

भोपाल3 घंटे पहले

रायसेन में नेशनल हाइवे में बेतवा नदी पर पुल बनने से लोगों को समस्या हो रही है।

  • पग्नेश्वर गांव में बेतवा नदी पर पुल का निर्माण किया है, जिससे श्मशान और नदी तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है

नेशनल हाईवे-146 स्थित रायसेन-सांची मार्ग पर पग्नेश्वर गांव में बेतवा नदी पर हाई लेवल का पुल बनाया गया है। इस पुल के बनने के बाद नदी और श्मशान जाने के लिए गांव के लोगों का रास्ता बंद हो गया है। गांव के लोग पिछले एक साल से यहां पर पहुंच मार्ग बनाने की मांग कर रहे है, लेकिन अब तक रास्ता नहीं बनाया गया।

सोमवार को गांव में एक व्यक्ति का निधन होने के बाद उनके शव को श्मशान घाट तक ले जाना मुश्किल हो गया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने बेतवा पुल के पास हाईवे पर अर्थी के साथ चक्काजाम लगा दिया। जिससे नदी के पुल के दोनों ओर आवागमन बंद हो गया और वहां पर वाहनों की लाइन लग गई।

अर्थी रखकर प्रदर्शन करने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।

यह जानकारी मिलते ही एसडीएम एलके खरे और एसडीओपी केपी सिंह सहित सांची थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इन अधिकारियों ने ग्रामीणों का समझाने का प्रयास किया। श्मशान तक पहुंच मार्ग बनने का आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खत्म किया।

ग्रामीणों ने एक साल से हो रहे हैं परेशान
पग्नेश्वर गांव के लोगों का कहना है कि बेतवा पुल बनने के बाद नदी तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है । इतना ही नहीं नदी के किनारे ही गांव का श्मशान घाट बना हुआ है, जहां पर किसी की मृत्यु होने पर उसके शव को वहां पर ले जाकर अंतिम संस्कार करते है, लेकिन रास्ता बंद हो जाने से एक साल से दिक्कत हो रही है । प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को रास्ता बनवाने को लेकर कई बार आवेदन दे चुके है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । इस कारण उन्हें आज मजबूरी में उन्हें चक्काजाम करने के लिए विवश होना पड़ा है ।

एसडीएम ने कहा बनवाया जाएगा पहुंच मार्ग
एसडीएम एलके खरे ने पग्नेश्वर गांव में श्मशान और नदी पर पहुंचने वाले मार्ग का काम आज से ही प्रारंभ करवा दिया गया है । जेसीबी और डंपर भी मौके पर पहुंच गए है। ठेकेदार को मौके पर बुलाकर एक-दो दिन में मार्ग को बनाने के लिए निर्देशित किया है ।

0



Source link