23 new positives, total 1196 infected, two cases again in 8 lane campus | 23 नए पॉजिटिव मिले , अब कुल संक्रमित 1196, , 8 लेन कैंपस में फिर दो केस

23 new positives, total 1196 infected, two cases again in 8 lane campus | 23 नए पॉजिटिव मिले , अब कुल संक्रमित 1196, , 8 लेन कैंपस में फिर दो केस


रतलाम42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को 23 नए केस सामने आए हैं। इनमें 19 साल से लेकर 62 साल की महिला भी शामिल है। इसी के साथ कुल संक्रमित 1196 हो गए हैं। वहीं, 8 लेन कैंपस में भी दो नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि शिवगढ़ के 8 लेन कैंपस में करीब 20 पॉजिटिव मिल चुके हैं। सोमवार को मिली रिपोर्ट में महेश नगर की 19 वर्षीय युवती, काटजू नगर के 28 वर्षीय पुरुष, जवाहर नगर की 42 वर्ष की महिला, राजेंद्र नगर हाट रोड के 45 वर्षीय पुरुष, पीएंडटी कॉलोनी के 40 वर्षीय पुरुष, कस्तूरबा नगर की 50 वर्ष की महिला, तेजा नगर की 62 वर्ष की महिला, जवाहर नगर के 33 वर्षीय पुरुष, गांधीनगर की 22 वर्षीय युवती, महेश नगर के 48 वर्षीय पुरुष, सैलाना के बावड़ी मोहल्ले की 15 वर्षीय बालिका, सेंट्रल बैंक के सामने के 40 वर्षीय पुरुष, ग्राम कोलपुरा के 50 वर्षीय पुरुष, ग्राम अमरगढ़ के 55 वर्षीय पुरुष, ग्राम धराड़ की 16 वर्षीय बालिका, 18 वर्षीय युवक, ग्राम आयाना के 35 वर्षीय पुरुष, ग्राम सीखेड़ी के 24 वर्षीय युवक, ग्राम खारवा कला की 50 वर्षीय महिला, शिवगढ़ के 8 लेन के 27 वर्षीय व 29 वर्षीय पुरुष, जावरा की राठौड़ कॉलोनी की 31 वर्षीय पुरुष व महू नीमच रोड के 33 वर्षीय पुरुष शामिल है।

0



Source link