- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Coronavirus News: MP CM Shivraj Singh Chauhan Wishes Former Vidhan Sabha Speaker NP Prajapati A Speedy Recovery
भोपाल27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एनपी प्रजापति को अस्पताल में भर्ती किया गया है।- फाइल फोटो
- कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी
- दो दिन पहले कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी अस्पताल में भर्ती हो चुके
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बाद अब कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता एनपी प्रजापति भी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। बताया जाता है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों को तत्काल कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध किया है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।
लगातार लोगों के संपर्क रहे
मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति अभी तक लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के संपर्क में रहे। उन्होंने पीसीसी में कुछ प्रेस कांफ्रेंस भी की हैं। अंतिम पत्रकारवार्ता 29 अगस्त को की थी। इसमें उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था। इससे पहले पचौरी कोरोना के लक्षण आने के बाद अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।
ये प्रमुख लोग संक्रमित हो चुके
राज्य की कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोत भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुके हैं। सबसे पहले कुणाल चौधरी कोरोना संक्रमित हुए थे। प्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा समेत कई राजनेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
0