भोपाल में पीसीसी दप्तर के बाहर लगा ये पोस्टर चर्चा में है
अब जबकि कमलनाथ सरकार (Kamalnath) गिराकर सिंधिया बीजेपी (bjp) के पाले में जा मिले हैं तो कांग्रेस का उन पर गुस्सा निकालना लाज़िमी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 8, 2020, 6:38 PM IST
भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर लगा एक पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है. निशाने पर इस बार भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ही हैं. लेकिन इस बार निशाना बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस लगा रही है. कांग्रेस अपना गुस्सा सिंधिया और दल बदलने वाले उनके समर्थकों पर निकाल रही है. पोस्टर में लिखा है-माफ़ करें गद्दार. बिकाऊ नहीं-टिकाऊ चाहिए. आगे लिखा है कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दें.
सिंधिया पर तीर
पीसीसी दफ्तर के बाहर ये पोस्टर लगा कर कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इस पोस्टर के ज़रिए उसने अपने इरादे भी जता दिए हैं कि बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार में उसके केंद्र बिंदु में सिंधिया और उनकी जमात ही रहेगी. 15 साल बाद सत्ता में आयी कांग्रेस सिंधिया के दल बदलने के कारण ही अब फिर विपक्ष में है. इसका गुस्सा सिंधिया पर निकलना लाज़िमी है.माफ करो महाराज
मध्य प्रदेश में 2018 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी का एक विज्ञापन खूब चर्चा में रहा था. ये सीधे-सीधे ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष था, जो उस वक्त कांग्रेस की मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे. राजनीति में ‘महाराज’ कहलाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के आक्रामक वार के जवाब में बीजेपी ने अपना नारा फोकस उन्हीं पर रखा था. विज्ञापन का सार इस लाइन में था-माफ करो महाराज-हमारा नेता तो शिवराज. ये विज्ञापन खूब देखा और सुना गया था.
वक्त के साथ चाल बदली
अब जबकि कांग्रेस सरकार गिराकर सिंधिया बीजेपी के पाले में जा मिले हैं तो बीजेपी का कैंपेन भी बदल गया है. अब सिंधिया उसके साथ हैं इसलिए उसके विज्ञापन की इबारत भी बदल जाएगी. उसके केंद्र में अब पूर्व सीएम कमलनाथ हैं. शिवराज और सिंधिया की जोड़ी चुनाव प्रचार पर निकलने के लिए तैयार है. बुधवार यानि 9 सितंबर से शिवराजा के चुनावी दौरे शुरू हो रहे हैं. इसमें कई जगह सिंधिया भी साथ होंगे. अटैक कमलनाथ पर होगा. अब महाराज के साथ शिवराज कहेंगे-माफ करो कमलनाथ-माफ करो कमलनाथ, शिवराज- सिंधिया हैं साथ.