मध्य प्रदेश पुलिस ने रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा के लिए GRP MP Help App ऐप बनाया है.इससे रेल में यात्रा करने वाले और रेलवे स्टेशन पर जो यात्री हैं वो किसी भी अपराध की सूचना जीआरपी तक पहुंचा सकते हैं.
मध्य प्रदेश पुलिस ने रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा के लिए GRP MP Help App ऐप बनाया है.इससे रेल में यात्रा करने वाले और रेलवे स्टेशन पर जो यात्री हैं वो किसी भी अपराध की सूचना जीआरपी तक पहुंचा सकते हैं.
एक साल पहले जीआरपी ने इस GRP एमपी हेल्प ऐप को री-लांच किया था. इसमें समय-समय पर कई नये फीचर जोड़े गए. अब इसे पूरी तरह से हाईटेक बनाया गया है. ताकि यात्री किसी भी समय और बिना इंटरनेट सुविधा के इसकी मदद ले सकें. अभी तक इस ऐप का प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया था. इसलिए यात्री इसके बारे में नहीं जानते थे. इस ऐप को यात्रियों की सुविधा के अनुसार ही अपडेट किया गया है.इसमें एक क्लिक पर रेल यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध होगी.
मैदान में उतरे आईपीएस अफसर
भोपाल रेल एसपी आईपीएस अफसर हितेश चौधरी ने डीएसपी रेल नंद किशोर रजक और थाना प्रभारी हबीबगंज बीएल सेन के साथ जीआरपी एमपी हेल्प की जानकारी यात्रियों को दी. हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर उपस्थित सभी यात्रियों को जीआरपी पुलिस ने पंपलेट बांटे और ऐप की सुविधाओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने यात्रियों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील भी की. जीआरपी की कोशिश है कि इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा यात्री करें.ऐसे काम करेगा ऐप
ऐप को सीधे जीआरपी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. मध्य प्रदेश के अलावा भी दूसरे राज्यों में इस ऐप के जरिए मदद ली जा सकती है. कंट्रोल रूम इस सूचना को संबंधित जीआरपी को तत्काल ट्रांसफर कर देता है और जीआरपी मौके पर तत्काल पहुंचकर चलती ट्रेन में भी यात्रियों की मदद करती है.
इमरजेंसी में दबाएं SOS बटन
मध्य प्रदेश पुलिस ने रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा के लिए GRP MP Help App ऐप बनाया है.इससे रेल में यात्रा करने वाले और रेलवे स्टेशन पर जो यात्री हैं वो किसी भी अपराध की सूचना जीआरपी तक पहुंचा सकते हैं. साथ ही पुलिस से संबंधित कोई भी जानकारी लेने या देने में इसका उपयोग किया जा सकता है. इसमें आपातकाल बटन एसओएस दिया गया है. इसमें अपराध की जानकारी, सामग्री की जानकारी के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने की सुविधा भी है. जीआरपी के जरिए यात्री जो भी सूचना देता है उस पर तत्काल जीआरपी कंट्रोल रूम कार्रवाई कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.