उपचुनाव का PM मोदी कनेक्शन, BJP हफ्ते भर तक मनाएगी जन्मदिन | bhopal – News in Hindi

उपचुनाव का PM मोदी कनेक्शन, BJP हफ्ते भर तक मनाएगी जन्मदिन | bhopal – News in Hindi


पीएम मोदी का 16 सितंबर को जन्मदिन है

PM मोदी (Modi) के जन्मदिन के बहाने बीजेपी (BJP) उपचुनाव वाले इलाकों में सरकारी योजनाओं से जनता को जोड़कर अपना वोट बैंक मजबूत करने की फिराक में है

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब बीजेपी ने मोदी कनेक्शन ढूंढ लिया है. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का जन्मदिन है. इस मौके को पार्टी पीएम मोदी के नाम पर भुनाएगी. पार्टी ने पूरे हफ्ते भर का शेड्यूल तय कर लिया है जब वो अलग-अलग कार्यक्रम करके अपना वोट बैंक टटोलेगी.

भोपाल में बीजेपी दफ्तर में आज पार्टी जिलाध्यक्षों, उप चुनाव सीट वाले प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक हुई. इसमें पार्टी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने उपचुनाव वाले जिलों में मोदी के नाम पर वोट हासिल करने और लोगों को जोड़ने का मंत्र दिया. पार्टी ने मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह मनाने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत 16 सितंबर से हो जाएगी. इसी दिन से प्रदेश के 37 लाख हितग्राहियों को खाद्यान पात्रता पर्ची वितरण सप्ताह शुरू हो जाएगा. 17 सितंबर यानि पीएम मोदी के जन्मदिन पर पार्टी कोई बड़ा आयोजन नहीं करेगी. लेकिन 18 से 22 सितंबर तक पूरे सप्ताह भर ऐसे कार्यक्रम करने की तैयारी है जिनके ज़रिए लोगों को जोड़ा जा सके.

सेवा सप्ताह का शेड्यूल
बीजेपी ने जो कार्यक्रम तय किए हैं उसके मुताबिक-16 सितंबर को 37 लाख हितग्राहियों को पात्रता पर्ची दी जाएंगी.

-18 सितंबर को 20 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि जमा की जाएगी.
-19 को वनवासियों को मिलेगा पट्टा
-20 सितंबर को लैपटॉप वितरण
-कांग्रेस सरकार में लैपटॉप वितरण पर रोक लग गयी थी.
-21 सितंबर से संबल योजना का लाभ हितग्राहियों को दिया जाएगा.
-जिला और तहसील स्तर के कार्यक्रमों में मंत्री होंगे शामिल.

प्रदेश के मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मनाएगी. इसमें पार्टी कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक जुड़ेंगे और हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

मौके की तलाश
मोदी के जन्मदिन के बहाने बीजेपी उपचुनाव वाले इलाकों में सरकारी योजनाओं से जनता को जोड़कर अपना वोट बैंक मजबूत करने की फिराक में है. यही कारण है कि पार्टी ने इसके लिए पीएम मोदी का जन्मदिन चुना.आज हुई बैठक में संगठन महामंत्री ने जिलाध्यक्षों और उप चुनाव सीट प्रभारियों से पार्टी कार्यक्रमों पर अब तक हुए अमल का फीडबैक लिया.





Source link