हाईटेक फीचर्स से लैस होगी 2021 Hyundai Tucson, 14 सितंबर को होगा वर्ल्ड प्रीमियर | auto – News in Hindi

हाईटेक फीचर्स से लैस होगी 2021 Hyundai Tucson, 14 सितंबर को होगा वर्ल्ड प्रीमियर | auto – News in Hindi


2021 Hyundai Tucson

2021 Hyundai Tucson कार का वर्ल्ड प्रीमियर 14 सितंबर को है. इस SUV को अपडेटेड फीचर्स और नए डिजाइन के साथ उतारा जाएगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 10, 2020, 2:59 PM IST

Hyundai Motor India ने भारत में हाल ही में अपनी नई Hyundai Tucson को लॉन्च किया था. अब कंपनी अपनी 2021 Tucson का 14 सितंबर को वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रही है. कंपनी ने इस एसयूवी का फोटो टीजर जारी किया है जिसमें आप इसके फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिख रहा है. ये SUV अपडेटेड फीचर्स और नए डिजाइन के साथ उतारी जाएगी. इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर 14 सितंबर को लॉस एंजिलिस में और 15 सितंबर को सोल में होगा. हुंडई ने नई Tucson की कुछ फोटो भी जारी की हैं.

टीजर इमेज से साफ़ पता चलता है कि नई 2021 Hyundai Tucson को नेक्स्ट लेवल डिजाइनिंग ऑफर की गई है जो अन्य एसयूवी से काफी बेहतर नजर आ रहा है. वहीं अगर कीमत की बात करें तो नई 2021 Tucson की कीमत मौजूदा कीमत से ज्यादा होगी.

एक्सटीरियर
अगर एक्सटीरियर की बात करें तो नई 2021 Hyundai Tucson को बेहद ही एग्रेसिव डिजाइन दिया गया है. Hyundai Tucson की DRLs सीधे ग्रिल के ट्रेपजोइडल एलीमेंट्स के साथ इंटीग्रेटेड हैं. कार के टेल लैंप्स की डिजाइन नई है और ये टॉप पर हॉरिजोंटल एलईडी लाइट बार के जरिए कनेक्टेड हैं. नई Tucson के ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है. इसमें 19 इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं.ये भी पढ़ें : सस्ती कार खरीदने का बेहतरीन मौका! 2700 रुपये की EMI पर लाएं घर, साथ में पाएं फ्री सर्विसिंग

इंटीरियर
अब अगर इंटीरियर की बात करें तो नई Tucson के केबिन में 10.25 इंच टचसक्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक वाइड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. 2021 टक्सन अपने मौजूदा मॉडल से आकार में काफी बड़ा और स्पेशियस होगा. कंपनी इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस कर सकती है.





Source link