BHOPAL : DNA सैंपल से पुष्टि, शराब पीकर बच्चियों से रेप करता था प्यारे मियां | bhopal – News in Hindi

BHOPAL : DNA सैंपल से पुष्टि, शराब पीकर बच्चियों से रेप करता था प्यारे मियां | bhopal – News in Hindi


प्यारे मियां पर भोपाल के कोहफिजा, श्यामला हिल्स और शाहपुरा थाने में अलग-अलग मामले दर्ज हैं

मेडिकल जांच में रेप (Rape) की शिकार पीड़ित लड़की का डीएनए (DNA) प्रोफाइल आरोपी प्यारे मियां से मैच हुआ है.

भोपाल.नाबालिग लड़कियों (Minor girls) के यौन शोषण का आरोपी भोपाल का अखबार मालिक प्यारे मियां शराब पीकर और पिलाकर बच्चियों से रेप (Rape) करता था. उसके डीएनए (DNA) टेस्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है. प्यारे मियां पर आरोप था कि वह नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर और पोर्न (PORN) फिल्म दिखाकर रेप करता था.

हाल ही में भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने जिला कोर्ट में प्यारे मियां सहित 7 आरोपियों के खिलाफ 471 पेज की चार्जशीट पेश की थी.उसने अपनी पर्सनल सेकेट्री स्वीटी के साथ मिलकर 11 जुलाई की रात विष्णु हाईटेक सिटी के फ्लैट में नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर यौन शोषण किया था. इसके बाद जब पुलिस ने जब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की तो कई बड़े खुलासे हुए. लड़कियों ने अपने बयान में कई चौंकाने वाली बातें बतायीं.इस खुलासे के बाद कोहेफिजा और श्यामला हिल्स पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं.

डीएनए सैंपल में पुष्टि
मेडिकल जांच में रेप की शिकार पीड़ित लड़की का डीएनए प्रोफाइल आरोपी प्यारे मियां से मैच हुआ है. इंदौर में भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं. फ़िलहाल आरोपी प्यारे मियां जबलपुर जेल में बंद है. अब इंदौर पुलिस अपने यहां पर दर्ज मामले में आरोपी को रिमांड पर लेगी और उससे इंदौर में बच्चियों से किए गए रेप के बारे में पूछताछ की जाएगी. बच्चियों के साथ आरोपी का डीएनए मिलाया जाएगा.471 पेज की चार्जशीट

बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ एसआईटी ने भोपाल की विशेष अदालत में 471 पेज का चालान पेश किया है. इसमें 250 पेज में कॉल डिटेल और वाट्सऐप चैट से जुड़ी डिटेल है. उस पर भोपाल के कोहफिजा, श्यामला हिल्स और शाहपुरा थाने में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे. खुद को फंसता देख प्यारे मियां फरार हो गया था.15 जुलाई को उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. दो महीने तक चली जांच के बाद अब चार्जशीट पेश की गयी.

रिमांड पर लेगी इंदौर पुलिस
भोपाल पुलिस की एसआईटी आने वाले समय में आरोपी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश कर सकती है. लेकिन उससे पहले इंदौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संयोजितागंज थाने में दर्ज किए तीन केस में पूछताछ के लिए रिमांड मांगा है. प्यारे मियां इस समय जबलपुर की जेल में बंद है उसकी गिरफ्तारी के लिए इंदौर पुलिस जल्द ही जबलपुर सेंट्रल जेल जाएगी.





Source link