Bhopal-Indore Highway News: Truck Driver Killed, body thrown in fields | भोपाल में इनोवा सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका; ड्राइवर से मारपीट की, हाथ-पैर बांधकर 10 किमी दूर खेत में फेंका, सिर्फ सिगरेट ले गए

Bhopal-Indore Highway News: Truck Driver Killed, body thrown in fields | भोपाल में इनोवा सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका; ड्राइवर से मारपीट की, हाथ-पैर बांधकर 10 किमी दूर खेत में फेंका, सिर्फ सिगरेट ले गए


भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल-इंदौर हाइवे पर हुई लूट की कहानी भी थोड़ी अजीब रही। ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है। – प्रतीकात्मक फोटो

  • घटना भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित एक ढाबे की है

भोपाल-इंदौर हाईवे पर देर रात इनोवा सवार बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए ट्रक को रोक लिया। आरोपियों ने ड्राइवर से मारपीट कर उसे बंधक बनाकर करीब 10 किमी दूर खेत में फेंक दिया। सबसे अजीब बात यह रही कि लुटेरे ट्रक से छह लाख से ज्यादा की सिगरेट लूटकर ले गए। बाकी लाखों का सामान ऐसे ही छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार 31 साल के विष्णु गौर नाम का ड्राइवर बुधवार रात भोपाल के मंडीदीप से किराना सामान और एक कंपनी की महंगी सिगरेट लोड कर सेंधवा और बढ़वानी में डिलेवरी देने के लिए निकला था। उसने पुलिस को बताया कि रात करीब सवार 11 बजे भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास एक इनोवा कार ओवरटेक करते हुए उसके सामने रुक गई। उसमें से चार युवक उतरे और एक्सीडेंट करने की बात कहते हुए मारपीट करने लगे।

उन्होंने हाथ पैर बांधकर कार में बैठा लिया। वहां से करीब 10 किमी दूर परवलिया इलाके में एक खेत में फेंक दिया। किसी तरह छूटकर पुलिस स्टेशन पहुंचा। विष्णु की शिकायत पर खजूरी सड़क पुलिस उसके साथ घटना स्थल पहुंची। पुलिस को ट्रक सही-सलात पाम कोर्ट गार्डन के पास मिल गया। हालांकि, उसमें से सिगरेट के करीब सात बॉक्स गायब थे। एक बॉक्स की कीमत 90 हजार रुपए बताई जाती है।

0



Source link