Bike chariar made after learning mechanic’s work in Garij Line, arrested with 4 bikes | गैरिज लाइन में मैकेनिक का काम सीखकर बना बाइक चाेर, 4 बाइक के साथ गिरफ्तार

Bike chariar made after learning mechanic’s work in Garij Line, arrested with 4 bikes | गैरिज लाइन में मैकेनिक का काम सीखकर बना बाइक चाेर, 4 बाइक के साथ गिरफ्तार


हाेशंगाबाद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फारुख बेग ये जब्त हुई बाइक्स।

  • ऐसे करता था चोरी : हैंडिल काे झटका देकर ताेड़ता, डायरेक्ट स्टार्ट करता बाइक

एक शातिर बाइक चाेर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। बाइक चुराने के लिए चाेर ने एक साल गैरिज लाइन में मैकेनिक का काम सीखा। काेतवाली टीआई संताेष सिंह चाैहान ने बताया फारूख बेग पिता नईम बेग (20) निवासी बंगाली काॅलाेनी काे महिमा नगर से गिरफ्तार किया।

फारूख हैंडल को झटका देकर तोड़ देता और प्लग से डायरेक्ट बाइक स्टार्ट करके चुरा लेता। वह पहले गैरिज लाइन में बाइक सुधारने का काम करता था। यहीं उसने बाइक में प्लग के तार ताेड़कर डायरेक्ट कर बाइक चालू कर भाग जाता था। चोरी की बाइक को 5-5 हजार रुपए में बेच देता था।

पुलिस के मुताबिक 7 सितंबर काे सचिन कुमार मेहरा निवासी लश्कर चाैक ग्वालटाेली ने अपनी बाइक एमपी 05 एमएन 2227 बाइक चाेरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने एसपीएम पुलिया के पास के जांच की फारुख पुलिस काे देखा ताे भागने लगा। उसने लश्कर चाैक सहित तीन जगह से बाइक चोरी करना कबूला। करीब 2 लाख रुपए की 4 बाइक बरामद की गई है।

0



Source link