- Hindi News
- Local
- Mp
- MP Shankar Lalwani Sent Proposal To Kangana, Said They Make A Film On Ahilya Bai, They Should Play This Role Themselves
इंदौर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कंगना के घर पर हुई कार्रवाई को सांसद ने गलत बताया।
- कंगना ने अयोध्या और कश्मीर पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की बुधवार को घोषणा की थी
- सांसद बोले – टारगेट करके कार्रवाई नहीं होना चाहिए, देश में महिलाओं का काफी सम्मान है
कंगना के अयोध्या और कश्मीर पर एक फिल्म बनाने की घोषणा के अगले ही दिन गुरुवार को इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कंगना को प्रस्ताव भेजा है। सांसद ने देवी अहिल्या बाई होलकर पर भी फिल्म बनाने को कहा है। सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं उससे लगता है कि अब इंदौर में फिल्म सिटी बनना चाहिए। क्योंकि यहां का वातावरण और सामाजिक समरसता काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की कार्रवाई हुई है वह बिल्कुल ही गलत है। टारगेट करके इस तरह की कार्रवाई नहीं होना चाहिए। हमारे देश में महिलाओं का काफी सम्मान है।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कलाकारों के साथ हुआ है, ऐसे में इंदौर में फिल्म सिटी बनना चाहिए। हमारे यहां सभी प्रकार की सुविधाएं हैं। फिल्म सिटी वालों से बात भी हमारी बात चल रही है। इंदौर इस मामले में भी तेजी से आगे बढ़ेगा। इंदौर में एक दूसरी डिमांड भी आई है। कुछ युवा मेरे पास आए थे, क्योंकि कंगना ने कई शो किए हैं और अलग-अलग फिल्में की हैं तो क्यों ना वो अहिल्या बाई होल्कर पर फिल्म बनाएं। इस प्रपोजल को कंगना तक पहुंचा दिया है। उनसे कहा है कि अहिल्याबाई पर फिल्म बने और कंगना उसमें रोल करें। कंगना पर हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि जो कार्रवाई हुई है वह बहुत गलत है। इस प्रकार की कार्रवाई चिंता जनक है।
0