एमपी विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया | bhopal – News in Hindi

एमपी विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है.

बीएसपी के बाद अब कांग्रेस ने भी उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इसमें उसने हाल ही में कांग्रेस में लौटे प्रेम चंद गुड्डू को टिकट दिया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 11, 2020, 4:00 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में विधानसभा उप चुनाव (By election)  के लिए कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. डबरा से सुरेश राजे और सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने फूल सिंह बरैया पर फिर भरोसा जताया है. इस बार उन्हें भांडेर से टिकट दिया गया है. बरैया हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में भी दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार थे. हालांकि बदले प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरण के कारण वो चुनाव हार गए थे

कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए.

दिमनी में रविंद्र सिंह तोमर

अंबाह पर सत्य प्रकाश सिकरवारगोहद से मेवाराम जाटव

ग्वालियर से सुनील शर्मा

डबरा से सुरेश राजे

भांडेर से फूल सिंह बरैया

करेरा से प्रागी लाल जाटव

बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल

अशोकनगर से आशा डोरे

अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह
गुंजन

सांची से मदन लाल चौधरी

आगर से विपिन वानखेड़े

हाटपिपलिया से राजीव सिंह बघेल

नेपानगर से रामकिशन पटेल

सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू





Source link