मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है.
बीएसपी के बाद अब कांग्रेस ने भी उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इसमें उसने हाल ही में कांग्रेस में लौटे प्रेम चंद गुड्डू को टिकट दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 11, 2020, 4:00 PM IST
कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए.
दिमनी में रविंद्र सिंह तोमर
अंबाह पर सत्य प्रकाश सिकरवारगोहद से मेवाराम जाटव
ग्वालियर से सुनील शर्मा
डबरा से सुरेश राजे
भांडेर से फूल सिंह बरैया
करेरा से प्रागी लाल जाटव
बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल
अशोकनगर से आशा डोरे
अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह
गुंजन
सांची से मदन लाल चौधरी
आगर से विपिन वानखेड़े
हाटपिपलिया से राजीव सिंह बघेल
नेपानगर से रामकिशन पटेल
सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू