एमपी में कोरोना की रफ्तार चिंताजनक बनी हुई है (प्रतीकात्मक फोटो)
मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना (Corona) फिलहाल काबू में आता नहीं दिख रहा.यहां मरीजों का आंकड़ा 81 हज़ार पार हो चुका है.ऐसे में सिर्फ एहतियात ही इस बीमारी से बचने का उपाय है.
दरअसल यह कोई असली ट्रेन नहीं बल्कि टॉय ट्रेन है. जिसे खास तौर पर लोगों को जागरुक करने के लिए तैयार किया गया है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल और वक्त पर टेस्ट करवाने जैसी जानकारी देते पोस्टर लगाए गए हैं. इस ट्रेन को खास तौर पर नगरी प्रशासन विभाग के जागरूकता अभियान के तहत तैयार किया गया है.
सीएम ने सौंपी जिम्मेदारी
अनलॉक 4 गाइडलाइन के तहत अब लगभग सभी तरह की बंदिशें खत्म कर दी गई हैं. लोगों को कहीं भी आने-जाने और घूमने फिरने की आजादी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खासतौर से नगरीय प्रशासन और ग्रामीण विकास विभाग को जनता में जागरुकता लाने की जिम्मेदारी दी है. इसी के तहत इस टॉय ट्रेन को जागरुकता फैलाने के लिहाज से चलाया गया है ताकि लोग इसे देखकर कोरोना के प्रति जागरुक हों और बचाव के उपाय करें.
कोरोना की रफ्तार
मध्यप्रदेश में कोरोना फिलहाल काबू में आता नहीं दिख रहा.यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 81 हज़ार पार हो चुका है. जबकि कुल 1661 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 61285 मरीज संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं और फिलहाल 18433 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे में सिर्फ एहतियात ही इस बीमारी से बचने का उपाय है. यह जरूरी है कि लोग कोरोना से जागरुक रहें और नियमों का पूरी तरीके से पालन करें.