विदिशाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- अनलॉक होते ही जिले में न लोग मास्क लगा रहे, न सोशल डिस्टेंस रख रहे हैं
जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान में जिले में कोरोना से संक्रमितों के रिकार्ड 48 केस मिले हैं। जो किए एक दिन में पॉजिटिव पाए गए संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या हैं। इन संक्रमितों में सबसे ज्यादा 22 पॉजिटिव मरीज विदिशा के हैं, जबकि बासौदा में 18, ग्यारसपुर में 1 और सिरोंज में 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण को कर रहे नजरअंदाज: जिले में अब कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 1200 के करीब पहुंच गया है। जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज कर रहे हैं। सामूहिक आयोजनों में भी लोग बड़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं।
5 दिन में 65 मरीज केवल विदिशा में मिले, फिर भी सड़क पर किसी को संक्रमण का डर ही नहीं
विदिशा शहर जिले में कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज विदिशा शहर में मिल रहे हैं। जिले में पिछले पांच दिनों के दौरान में 137 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से केवल विदिशा तहसील में ही 65 मरीज मिले हैं। विदिशा में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो चुका है। इसके बावजूद लोग इस संक्रमण के खतरे को नजर अंदाज कर रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार में लोग भीड़-भाड़ में नजर आ रहे हैं। कहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। इसके अलावा कई लोग बिना मास्क पहने हुए ही घूमते नजर आ रहे हैं।
कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शुरू, वीडियो कॉलिंग से मरीजों से होगी सीधी बात
शासकीय अटलबिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज के ग्राउंड फ्लोर में एक कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चालू किया है। इसमें राउंड द क्लाक डाक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें प्रत्येक 8 घंटे में डाक्टरों के साथ स्टाफ की ड्यूटी बदलती रहेगा। यहां कार्य करने वाले डाक्टर होम क्वारेंटाइन मरीजों की सेहत की मानीटरिंग ऑनलाइन करेंगे। सीएमएचओ डा.केएस अहिरवार ने बताया कि इस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा.अजय उपाध्याय और मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर से डा.प्रशांत डबलू को इंचार्ज बनाया गया है। इन दोनों डाक्टरों के कोआर्डिनेशन से यह सेंटर संचालित होगा। डाक्टरों को 2 टैबलेट भी उपलब्ध करवाए हैं।
1199 पॉजिटिव, ये सिर्फ संख्या नहीं हमारे लिए चिंता का विषय
जिले में गुरुवार की शाम 6 बजे की स्थिति में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1199 पर पहुंच गई थी। इनमें से 230 जहां एक्टिव केस हैं, वहीं 944 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना से संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है। मौजूदा संक्रमित मरीजों में 55 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। गुरुवार को कुल 774 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आई थी, जिनमें व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा गुरुवार को 774 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल भी लिए गए हैं।
0