सीहोर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- दोपहर में बूंदाबांदी ने बढ़ाई उमस पर शाम की बारिश ने दी गर्मी से राहत
पिछले दो दिन से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से लोगों को गुरुवार शाम के समय राहत मिली। शाम करीब 7.30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार अब रात के तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि अभी दो दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा। इस दौरान कभी तेज धूप निकलेगी तो कभी अचानक तेज बारिश होगी। मौसम विभाग का मानना है कि यह बारिश हवा में नमी की वजह से हो रही है। 6 दिन से शहर में बारिश नहीं हुई है। गुरुवार सुबह से ही मौसम साफ था। ऐसे में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
दोपहर बाद अचानक घने बादल छा गए। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे उमस और बढ़ गई लेकिन शाम 7.30 बजे जब तेज बारिश हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। देर रात तक रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बता दें कि जिले में अब तक 128.2 सेमी औसत बारिश रिकार्ड हो चुकी है। सीहोर ब्लॉक में अब तक 142.2 सेमी बारिश रिकार्ड हुई है जो सामान्य से 12 सेमी अधिक है। हालांकि पिछले साल अब तक 160 सेमी बारिश सीहोर ब्लॉक में हुई थी।
पिछले साल से कम हुई बारिश : जिले में अब तक कुल 128.2 सेमी बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य औसत से भले ही ज्यादा हो, लेकिन पिछले साल से कम है। पिछले साल अब तक जिले में 129.4 सेमी बारिश रिकार्ड हुई थी। हालांकि रेहटी और बुदनी ब्लॉक में इस साल पिछले साल से ज्यादा बारिश हुई है। रेहटी में पिछले साल 133.7 सेमी और बुदनी में 120.8 सेमी बारिश रिकार्ड हुई थी। लेकिन इस साल रेहटी में 179.5 सेमी और बुदनी में 149.6 सेमी बारिश रिकार्ड हुई है।
अभी दो दिन और बारिश
अभी दो दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा। इस दौरान रुक-रुककर बारिश भी होगी। इसके साथ ही अब रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा।
-डॉ. सत्येंद्र सिंह तोमर, विशेषज्ञ, ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र
0