IPS Award to eight officers of the State Police Service | राज्य पुलिस सेवा के आठ अफसरों को आईपीएस अवॉर्ड

IPS Award to eight officers of the State Police Service | राज्य पुलिस सेवा के आठ अफसरों को आईपीएस अवॉर्ड


भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएस अवार्ड के लिए नई दिल्ली में गुरुवार को हुई डीपीसी की बैठक में राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नत किए जाने के लिए 8 अफसरों के नाम क्लीयर हो गए हैं। इन अफसरों के आईपीएस अवार्ड होने के आदेश बाद में जारी होंगे।

इनमें यशपाल राजपूत, धर्मवीर सिंह, अरविंद तिवारी, प्रियंका मिश्रा, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिन्हा, विजय भागवानी और राजीव कुमार मिश्रा के नाम शामिल हैं। बैठक में विभागीय जांच के चलते अनिल मिश्रा और देवेंद्र सिरोलिया के नाम पर विचार नहीं किया गया।

0



Source link