कांग्रेस को डर है कि असंतोष कहीं नुकसान न पहुंचा दे
कांग्रेस (Congress) ने 15 सीटों पर आज प्रत्याशियों (Candidates) के नाम का ऐलान कर दिया है. खबर है कि पूरी 27 सीटों में से ज्यादातर पर अपने नाम तय कर लिए हैं. जो नाम छन कर बाहर आ रहे हैं, उसको लेकर पार्टी के अंदर विरोध के सुर उठने लगे हैं. इन्हीं सुरों को थामने के लिए अब कमलनाथ ब्रिगेड विधानसभा इलाकों में पहुंचकर बागी सुरों को थामने की कोशिश में जुट गई है.
यहां पर कांग्रेस नेताओं को इस बात की शपथ दिलाई गयी, कि उप चुनाव में उम्मीदवार कोई भी हो, पार्टी नेता उसके समर्थन में खड़े होंगे.वीडियो में साफ तौर पर एक के बाद एक नेता खड़े होकर इस बात की कसमें लेते हुए नजर आए कि वह अपनी दावेदारी होने के बाद भी पार्टी जिस नाम पर मुहर लगाएगी वह उसको समर्थन देंगे. इस कार्यक्रम में सुमावली सीट के कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर मौजूद थे. पार्टी कई सीटों पर इसी तरीके के शपथ कार्यक्रम कर रही है ताकि उम्मीदवारों के नाम के ऐलान होने के बाद विरोधी सुरों को अभी से थाम दिया जाए.
इसमें गलत क्या है…
मुरैना के सुमावली में सामने आए वीडियो पर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा, लोगों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार है, इसमें कोई गलत बात नहीं है. उपचुनाव में इस बार हर कोई विश्वासघाती के खिलाफ है. लोग खुद आगे आकर कांग्रेस के पक्ष में खड़े हो रहे हैं. यदि किसी गांव में मंदिर में चौपाल लगाई गई तो वह गलत नहीं है.कार्यकर्ताओं का टोटा
कांग्रेस के मंदिर में चौपाल लगाने और लोगों को पार्टी के समर्थन में शपथ दिलाने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आ गयी है. प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं की कमी हो गई है. जो लोग बचे हैं उन्हें साधने के लिए मंदिरों में शपथ दिलाई जा रही है. उपचुनाव में कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों की पोल खुलेगी और नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे.
ये है वजह
कांग्रेस ने 15 सीटों पर आज प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. खबर है कि पूरी 27 सीटों में से ज्यादातर पर अपने नाम तय कर लिए हैं. जो नाम छन कर बाहर आ रहे हैं, उसको लेकर पार्टी के अंदर विरोध के सुर उठने लगे हैं. इन्हीं सुरों को थामने के लिए अब कमलनाथ ब्रिगेड विधानसभा इलाकों में पहुंचकर बागी सुरों को थामने की कोशिश में जुट गई है. यही कारण है कि अब मंदिरों में ईश्वर के सामने कांग्रेसियों को कांग्रेस के पक्ष में रहने की शपथ दिलायी जा रही है.