- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- NEET Exam 2020 In Madhya Pradesh Indore Center News Update: Medical Entrance Exam On September 13
भोपाल23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फोटो जेईई मेंस एग्जाम की है, जहां पर कोरोना को लेकर परीक्षार्थियों को खास एहतियात रखने को कहा गया था।
- 10 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे एग्जाम में, परीक्षा केंद्र लाने-ले जाने के लिए बसों की निशुल्क सुविधा
- एक परीक्षा केंद्र में करीब 300 परीक्षार्थी बैठेंगे, कोरोना से बचाव के सभी इंतजाम सेंटर किए गए हैं
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को भोपाल के 26 परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी से बाहर के जिलों से करीब 2000 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। वहीं भोपाल से करीब 7-8 हजार छात्र नीट की परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा एक 2 से 5 बजे की एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। कोरोना को देखते हुए परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले विद्यार्थियों को 12 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। वहीं प्रशासन ने विद्यार्थियों को सुबह 11.40 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
भोपाल में परीक्षा देने के लिए भोपाल के बाहर के जिलों राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, दमोह, टीकमगढ़, रायसेन, छतरपुर, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बालाघाट, सीहोर, शाजापुर, आगर, मालवा और इंदौर लगभग 2000 विद्यार्थी आएंगे। उन्हें भोपाल आने में असुविधा न हो, इसलिए नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है। इसके विद्यार्थियों के आने पर भोपाल में पांच स्थानों पर उन्हें एकत्र किया जाएगा। यहां से बसों द्वारा परीक्षा सेंटर ले जाया जाएगा। वहीं, भोपाल के विद्यार्थियों के लिए 10 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां से उन्हें एग्जाम सेंटर ले जाने के लिए बस मिलेगी।
इन पांच स्थानों से मिलेंगी बसें
बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को नादरा बस स्टैंड, आईएसबीटी, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन और हलालपुरा बस स्टैंड हैं। यहां से लोकल बसों से उन्हें एग्जाम सेंटर तक छोड़ा जाएगा। विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था इन पांचों स्थानों में की गई है। इसके प्रभारी सहायक संचालक राजेश बाथम बनाए गए हैं। जिनसे मोबाइल नंबर- 7772059047 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं सहायक प्रभारी डीडी पवार हैं, जिनसे 7772059047 पर संपर्क किया जा सकता है।
0