रतलाम17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- प्रदेश सरकार 25 हजार रुपए प्रदान करेगी
- मेधावी विद्यार्थियों के खाते नंबर विभाग ने मांगे
12वीं में 85 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार की राशि देगी। इसके लिए उसने 243 विद्यार्थियों की सूची भेजी है। शिक्षा विभाग सूची के अनुसार बच्चों के अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड मांग रहा है ताकि उनके अकाउंट में प्रोत्साहन योजना की राशि डाली जा सके। इसके बाद सूची भोपाल भेजी जाएगी। ताकि बच्चों के अकाउंट में राशि पहुंच सके। आदेश के अनुसार 14 सितंबर तक सभी विद्यार्थियों की जानकारी भोपाल भेजी जाना है। इसके बाद वहां से ही सीधे होनहार स्टूडेंट के अकाउंट में यह राशि डाली जाएगी।
2 साल पहले 75% अंक वालों को मिली थी राशि
इस बार भोपाल से 85 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी हुई है जबकि 2018 में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि मिली थी। इससे रतलाम जिले में 1000 बच्चों को लाभ हुआ था और उन्हें व उनके अकाउंट में राशि पहुंची थी। इस बार 85 फीसदी अंक लाने वाले को सूची में शामिल किया गया है।
हम बच्चों की जानकारी लेकर भोपाल भेजेंगे
डीईओ केसी शर्मा ने बताया भोपाल से हमें विद्यार्थियों की सूची मिली है। उसके आधार पर हम अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड एकत्रित कर रहे। इसके बाद भोपाल जानकारी भोपाल भेजेंगे।
0