चारों आरोपियों ने दुकानदार का अपहरण करने से पहले सड़क पर उसके साथ मारपीट भी की (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस के मुताबिक जैसे ही दुकानदार आंध्रा बैंक के सामने पहुंचे, वहां चार पहिया वाहन खड़ी कर पुलिस की वर्दी पहने चारों आरोपियों ने उनका रास्ता रोका और उसके साथ हाथापाई की. बाद में आरोपियों ने प्रेम प्रकाश गुप्ता को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और उसका अपहरण (Kidnapping) कर लिया
- News18Hindi
- Last Updated:
September 13, 2020, 11:23 PM IST
उन्होंने कहा कि घटना के वक्त गुप्ता बाजार से अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. जैसे ही वो आंध्रा बैंक के सामने पहुंचे, वहां चार पहिया वाहन खड़ी कर पुलिस की वर्दी पहने चारों आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ हाथापाई की. शर्मा ने बताया कि बाद में आरोपियों ने गुप्ता को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और उसका अपहरण कर लिया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद उसके परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
डीआईजी शर्मा ने बताया कि प्रेम किशोर गुप्ता के अपहरणकर्ताओं को पकड़ने एवं उसे उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए भिंड जिले में पुलिस सघन जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस सिलसिले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वहीं, सरेआम एक दुकानदार की किडनैपिंग होने की इस घटना से शहर में आम व्यापारियों के बीच आक्रोश है.