पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाशों ने सरेआम सड़क पर रोक दुकानदार को किया अगवा | bhind – News in Hindi

पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाशों ने सरेआम सड़क पर रोक दुकानदार को किया अगवा | bhind – News in Hindi


चारों आरोपियों ने दुकानदार का अपहरण करने से पहले सड़क पर उसके साथ मारपीट भी की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस के मुताबिक जैसे ही दुकानदार आंध्रा बैंक के सामने पहुंचे, वहां चार पहिया वाहन खड़ी कर पुलिस की वर्दी पहने चारों आरोपियों ने उनका रास्ता रोका और उसके साथ हाथापाई की. बाद में आरोपियों ने प्रेम प्रकाश गुप्ता को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और उसका अपहरण (Kidnapping) कर लिया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 13, 2020, 11:23 PM IST

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. शहर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दुकानदार को कथित रूप से दिनदहाड़े चार लोगों ने अपहरण (Kidnapping) कर लिया. यह सभी आरोपी पुलिस की वर्दी में थे. चंबल रेंज (Chambal Range) के पुलिस महानिरीक्षक मनोज शर्मा ने रविवार को बताया कि वीरेंद्र नगर मोहल्ले के निवासी 28 वर्षीय प्रेम किशोर गुप्ता का शनिवार शाम करीब पांच बजे आंध्रा बैंक के सामने से चार लोगों ने अपहरण कर लिया.

उन्होंने कहा कि घटना के वक्त गुप्ता बाजार से अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. जैसे ही वो आंध्रा बैंक के सामने पहुंचे, वहां चार पहिया वाहन खड़ी कर पुलिस की वर्दी पहने चारों आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ हाथापाई की. शर्मा ने बताया कि बाद में आरोपियों ने गुप्ता को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और उसका अपहरण कर लिया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद उसके परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.

डीआईजी शर्मा ने बताया कि प्रेम किशोर गुप्ता के अपहरणकर्ताओं को पकड़ने एवं उसे उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए भिंड जिले में पुलिस सघन जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस सिलसिले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वहीं, सरेआम एक दुकानदार की किडनैपिंग होने की इस घटना से शहर में आम व्यापारियों के बीच आक्रोश है.





Source link