Madhya Pradesh Shiv Sena Leader And Dhaba Owner Murder Cases Updates: Last one Accused Caught By Indore Crime Branch | कुक्षी के जंगल से पकड़ाया 8वां आरोपी, इसी ने कुत्तों को मांस और बिस्किट में नींद की गोलियां दी थी, माल बंटवारे में इसके हिस्से आई थी चैन और घड़ी

Madhya Pradesh Shiv Sena Leader And Dhaba Owner Murder Cases Updates: Last one Accused Caught By Indore Crime Branch | कुक्षी के जंगल से पकड़ाया 8वां आरोपी, इसी ने कुत्तों को मांस और बिस्किट में नींद की गोलियां दी थी, माल बंटवारे में इसके हिस्से आई थी चैन और घड़ी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Shiv Sena Leader And Dhaba Owner Murder Cases Updates: Last One Accused Caught By Indore Crime Branch

इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवसेना नेता रमेश साहू।- फाइल फोटो

  • रमेश साहू उमरीखेड़ा में साईं राम ढाबा भी संचालित करते थे, 7 आरोपी पहले आए थे गिरफ्त में
  • ढाबे के पास रहने वाले पप्पू ने लूट की योजना बनाई थी, आरोपी काे टीम ने जंगल से पकड़ा

उमरीखेड़ा में रहने वाले ढाबा संचालक और शिवसेना के नेता रमेश साहू हत्याकांड के आखिरी फरार आऱोपी को क्राइम ब्रांच ने कुक्षी के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। उसे अब तेजाजी नगर पुलिस के हवाले किया गया है।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी।

डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार कुछ दिन पहले हुई शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या के आऱोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे, लेकिन एक आरोपी फरार था। सोमवार को क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया को सूचना मिली थी कि फरार आरोपी रेम सिंह कुक्षी के जंगल में छिपा है। इस पर इंदौर से टीम जंगल में पुहंची। वहां टीम को देखकर आरोपी भागा, लेकिन उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी रेम सिंह ने कबूला कि हत्या के बाद माल का बंटवारा हुआ, जिसमें उसके हिस्से में घड़ी और चैन आई थी। रेम सिंह घटना के वक्त तीन आरोपियों के साथ साहू के घर गया था। बाकी के तीन आरोपी गाड़ी में बाहर खड़े थे। रेम सिंह ने ही कुत्तों को मांस और बिस्किट में नींद की गोलियां दी थी। अब उससे पूछताछ के लिए तेजाजी नगर पुलिस को सौंपा है।

पुलिस ने पिस्टल जब्त की।

पुलिस ने पिस्टल जब्त की।

ऐसे पकड़े आरोपी

एएसपी राजेश दंडोतिया के अनुसार पत्नी ने बताया कि एक आरोपी का पैंट खुल गया था, उसने कमर में गोफन बांधी थी। वे गरीब जैसे थे। इससे समझ आया कि गैंग कुक्षी टांडा वाली हो सकती है। आसपास के सैकड़ों लोगों को शराब पिलाई, तभी एक ने बताया कि साहू के पड़ोसी राहुल को चेक करो। उसकी लोकेशन खंगाली तो वह कसरावद की निकली, लेकिन कॉल डिटेल में एक की रात को लगातार बात होना मिली। उसने आरोपियों से बात की थी। पुलिस ने उसे कसरावद से पकड़ा। साहू को गोली मारने वाला विजय पत्नी के साथ द्वारका (गुजरात) के जंगल में छिपा था। प्रेम सिंह कुक्षी के जंगल में था। उसे मंगलवार को हाट बाजार से पकड़ा।

आरोपियों से लूट का माल जब्त

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी जिसने रमेश साहू को गोली मारी थी, उसे गुजरात के देवभूमि द्वारिका क्षेत्र के पास के गांव से हिरासत में लिया गया। यह यहां फरारी काटते हुए मजदूरी करने लगा था। यहां पर यह एक टपरी में रह रहा था। पुलिस पहुंची तो वह भागने लगा, जिसे खेतों में दौड़कर पुलिस ने दबोचा। आरोपियों के कब्जे से दो कंगन, गले का हार, मांग टीका, दो झुमके, दो चूडियां, सोने की रुद्राक्ष माला, सोने की दो चूड़ियां, एक जोड़ी कान की सोने की कनचडी, सोने का एक टॉप्स, दो अंगूठी सोने की, एक कड़ा चांदी का, एक जोड़ी पायजेब चांदी बरामद की है।

पुलिस ने लूट के गहने जब्त किए।

पुलिस ने लूट के गहने जब्त किए।

यह है मामला

तेजाजी नगर क्षेत्र में 2 अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे तीन बदमाशों ने शिवसेना नेता और ढाबा संचालक रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, रमेश (62 साल) पिता हीरालाल साहू का निवास शहर में भी है, लेकिन वे बेटी और पत्नी के साथ ढाबे पर ही रहते थे। घटना रात डेढ़ से दो बजे के बीच की हुई थी। पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की गई थी। वारदात के बाद पत्नी ने पास में सो रहे नौकरों को जानकारी दी।

0



Source link