A meeting will be held every week at SDM level, control rooms will be made in both districts | एसडीएम के स्तर पर हर सप्ताह होगी बैठक, दोनों जिलों में बनेंगे कंट्रोल रूम

A meeting will be held every week at SDM level, control rooms will be made in both districts | एसडीएम के स्तर पर हर सप्ताह होगी बैठक, दोनों जिलों में बनेंगे कंट्रोल रूम


मंदसौर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • उपचुनाव के संबंध में झालावाड़ जिले में 3 जिलों की बॉर्डर मीटिंग हुई

मंदसौर जिले में सुवासरा विधानसभा में उप चुनाव प्रस्तावित हैं। इसे लेकर सोमवार को राजस्थान के झालावाड़ में मंदसौर, आगर-मालवा एवं झालावाड़ जिलों की संयुक्त रूप से बॉर्डर मीटिंग हुई। अंतरराज्यीय बॉर्डर सील करने के लिए नाकाबंदी प्लान, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने, अवैध शराब पकड़ने तथा फरार अपराधियों की धरपकड़ करने पर चर्चा की गई। निर्णय लिया कि तीनों जिलों में एसडीएम स्तर पर हर हफ्ते उपचुनाव के संबंध में बैठक होगी। इसमें साप्ताहिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही तीनों जिलों में एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, झालावाड़ कलेक्टर एन. गोहेन, एसपी डॉ. किरणसिंह कंग, आगर मालवा कलेक्टर अवधेशकुमार शर्मा, एसपी राकेशकुमार सागर, एएसपी कमल मौर्य सहित संबंधित एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी व जिला आबकारी अधिकारी माैजूद थे।

सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाया वाट्सएप ग्रुप
सुवासरा विधानसभा से झालावाड़ जिले के थाने डग लगे हैं जिससे मतदान केंद्र सीमावर्ती हैं। अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी, शराब परिवहन एवं बदमाशों के मूवमेंट पर प्रभावी कार्रवाई करने पर चर्चा की गई। सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाकर सभी अधिकारी-कर्मचारियों के मोबाइल नंबर तथा आगर जिले के स्थायी, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटों की सूची आदान-प्रदान की गई।

0



Source link