Innocent girl crossing the road was crushed by truck, painful death | सड़क पार कर रही मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

Innocent girl crossing the road was crushed by truck, painful death | सड़क पार कर रही मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत


खुरई27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साेमवार काे सुबह करीब 11 बजे मालथौन खिमलासा रोड पर बम्हाेरीलाल गांव के पास 4 वर्षीय मासूम बालिका को अनियंत्रित ट्रक कुचल दिया, जिसकी उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मालथाैन-खिमलासा रोड के बम्होरीलाल गांव के पास सड़क किनारे अपने दादा के साथ बालिका साेमी पिता सनमान सिंह राजपूत निवासी बढ़रव, थाना बांदरी खड़ी थी। मालथौन की ओर से ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 0275 आ रहा था, जिसे बीना जाना था। इसकी चपेट में बालिका साेमी अा गई, जिससे उसकी माैत हाे गई ।

घटना के बाद मौके से कुछ दूरी पर ट्रक को छोड़कर ड्राईवर फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा ,ट्रक को जप्त कर लिया गया है। बालिका के शव को पीएम के लिए मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया, पीएम के बाद परिजनाें काे शव साैंप दिया गया। पुलिस ने अाराेपी ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराअाें में मामला दर्ज किया है।

0



Source link