MP की आंगनवाड़ी में नहीं बंटेगा अंडा, शिवराज सरकार ने ठुकराया सिंधिया समर्थक मंत्री का प्रस्ताव, | bhopal – News in Hindi

MP की आंगनवाड़ी में नहीं बंटेगा अंडा, शिवराज सरकार ने ठुकराया सिंधिया समर्थक मंत्री का प्रस्ताव, | bhopal – News in Hindi


कांग्रेस सरकार में भी इमरती देवी ने आंगवाड़ी में अंडा बांटने का ऐलान किया था

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Government) में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Minister Imarti Devi) आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा (Egg) खिलाने पर अड़ी हुई थीं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि भले बीजेपी कार्यकर्ता विरोध करें,मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.

भोपाल. मध्य प्रदेश की आंगनवाड़ियों में अंडा (Egg) नहीं बंटेगा. सिंधिया समर्थक प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री का प्रस्ताव उन्हीं की सरकार ने ठुकरा दिया है. आंगनवाड़ियों में पोषण आहार के तौर पर बच्चों को दूध (Milk) दिया जाएगा.17 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है.

मध्य प्रदेश की आंगनवाड़ियों में कुपोषण मिटाने के लिए बच्चों को पोषण आहार के तौर पर अंडा देने के प्रस्ताव को सरकार ने नकार दिया है. शिवराज सरकार की महिला और बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बच्चों को अंडा देने का सुझाव दिया था. लेकिन शिवराज सरकार ने पौष्टिक आहार के लिए अंडा की जगह दूध देने का फैसला किया है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा राज्य सरकार ने तय किया है कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार के लिए अंडा नहीं दूध दिया जाएगा. 17 सितंबर को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध वितरण किया जाएगा.

अंडा नहीं दूध
राज्य सरकार के मुताबिक आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडे की जगह दूध का वितरण बेहतर तरीके से हो सकेगा. शिवराज कैबिनेट की आज हुई वर्चुअल बैठक में भी इस पर चर्चा हुई. इसमें तय किया गया कि 17 सितंबर को बच्चों को दूध बांटा जाएगा. नरोत्तम मिश्रा ने भी कैबिनेट की बैठक के बाद यह साफ कर दिया कि पौष्टिक आहार के लिए अंडा नहीं दूध बेहतर होगा.इमरती देवी का था सुझाव

सिंधिया समर्थक महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कुपोषण दूर करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा परोसे जाने की पैरवी की थी. कांग्रेस की सरकार में भी इमरती देवी महिला एवं बाल विकास मंत्री थी. उन्होंने तब भी ये सुझाव दिया था. उन्होंने बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए अंडा परोसे जाने को जरूरी बताया था. तब बीजेपी ने उनके इस सुझाव का सबसे ज़्यादा विरोध किया था. अब इमरती देवी दल बदलकर बीजेपी में हैं और शिवराज सरकार में भी उन्हें महिला और बाल विकास विभाग का महकमा मिला हुआ है. उन्होंने फिर अपने पुराने सुझाव को दोहराया और आंगनवाड़ी में बच्चों को अंडा देने की पैरवी की. इमरती देवी ने बच्चों को पोषण आहार के तौर पर आंगनवाड़ी मेंअंडा देने की वकालत की थी. हालांकि उन्होंने कहा था कि फैसला मुख्यमंत्री करेंगे.

सरकार ने प्रस्ताव ठुकराया
सरकार ने इमरती देवी की मांग को नकारते हुए साफ कर दिया है कि आगनवाड़ी केंद्रों में अंडा का वितरण नहीं होगा. सरकार अंडा के विकल्प के तौर पर बच्चों में दूध बांटेगी.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Government) में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Minister Imarti Devi) आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडा (Egg) खिलाने पर अड़ी हुई थीं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि भले बीजेपी कार्यकर्ता विरोध करें,मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.

इमरती देवी ने कहा था- ‘मैं विभाग की मंत्री हूं. मैंने फैसला कर लिया है. जरूरत होगी तो सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करूंगी. इमरती ने कहा कि आंगनबाड़ी में कुपोषित बच्चों को अंडा जरूर दिया जाएगा, जो बच्चे अंडा नहीं खाएंगे उनको फल बाटेंगे’.

सिंधिया ने किया था किनारा
अपनी समर्थक मंत्री के बयान पर सांसद ज्योतिरादित्य  सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा था इमरती देवी सरकार की मंत्री हैं, शिवराज जी सरकार के मुखिया. अंडा बांटने का मुद्दा मंत्री, कैबिनेट और मुख्यमंत्री के बीच का मामला है. सरकार फैसला लेगी, मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता हूं. हमारा काम संगठन का है, अंडा पर फैसला करना सरकार का काम है.

कांग्रेस ने कसा था तंज
कांग्रेस ने इमरती देवी के अंडा बांटने के बयान पर घेरा था. उसने सवाल किया था कि क्या इमरती देवी ने संगठन से अंडा बांटने की इजाजत ले ली है. कांग्रेस का तर्क ये था कि जब इमरती देवी ने कांग्रेस सरकार में रहते हुए अंडा बांटने का ऐलान किया था, तब तो बीजेपी ने उनका विरोध किया था. अब जबकि इमरती देवी बीजेपी में हैं तो अब पार्टी क्या करेगी.





Source link