PM report will be revealed in case of dead body hanging from tree | पेड़ से लटकी मिली लाश के मामले में पीएम रिपाेर्ट से हाेगा खुलासा

PM report will be revealed in case of dead body hanging from tree | पेड़ से लटकी मिली लाश के मामले में पीएम रिपाेर्ट से हाेगा खुलासा


सागर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सानौधा गांव में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश के मामले में पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट से माैत के कारणाें का खुलासा हाे सकता है। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस काे पीएम रिपाेर्ट का इंतजार है।जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर चारा काटने गए किसान ने पुलिस को सूचना दी थी कि मझगुवा रोड के बाजू में नाले के किनारे बेरी के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका है।

सूचना पर सानौधा टीआई चन्दन सिंह परिहार, एसआई जीपी वर्मा मौके पर पहुंचे तो शव गल चुका था। जांच के दौरान मृतक के पास से एक मोबाइल, चिलम और गांजे की पुडिय़ा मिली। मृतक की शिनाख्त दीपेश रजक ऊर्फ बाबा पिता सन्तोष रजक उम्र 20 साल निवासी सानौधा के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक के खिलाफ सानौधा निवासी एक महिला ने कुछ दिन पहले मारपीट का मामला पंजीबद्ध कराया था।

0



Source link