Shivraj Singh Chouhan To Minister Over Public Welfare Programs From September 16 to 23 In Madhya Pradesh | सीएम शिवराज ने कहा- अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो या कश्मीर में धारा-370 को हटाना हो, ये पीएम मोदी ही कर सकते थे

Shivraj Singh Chouhan To Minister Over Public Welfare Programs From September 16 to 23 In Madhya Pradesh | सीएम शिवराज ने कहा- अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो या कश्मीर में धारा-370 को हटाना हो, ये पीएम मोदी ही कर सकते थे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Shivraj Singh Chouhan To Minister Over Public Welfare Programs From September 16 To 23 In Madhya Pradesh

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री उपस्थित रहे।

  • पीएम मोदी व्यक्ति नहीं, संस्था हैं, उन्होंने गौरवशाली भारत का निर्माण किया, अब भारत महाशक्ति बन गया है
  • सीएम ने सभी मंत्रियों को पीएम मोदी के जन्मदिवस को गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में मनाने के लिए हर जिले में जाने को कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में 16 सितंबर से 23 सितंबर तक गरीब कल्याण सप्ताह में मंत्रियों को जनकल्याण के कार्यक्रमों में सहभागिता करने को कहा है। यह कार्यक्रम निरंतर 8 दिन राज्य और जिला स्तर पर होंगे। फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन कार्यक्रमों से लाखों लोग जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश सभी विभागों को दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक या दो विभाग के ना होकर राज्य सरकार के हैं। इनसे जन जन के कल्याण का उद्देश्य पूर्ण हो रहा है। इसलिए कार्यक्रमों में प्रत्येक विभाग सक्रिय रूप से शामिल हों। मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले मंत्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। वह एक व्यक्ति नहीं संस्था हैं। उनके ह्रदय में बचपन निर्धनों के प्रति करूणा का भाव रहा है। उनके बाल्यकाल से साहस के वृतांत जानने को मिलते रहते हैं। नरेन्द्र मोदी जी ने स्वामी विवेकानंद का साहित्य पढ़ा और समाजसेवा के लिए जीवन अर्पित किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

पीएम मोदी ने देश की काया पलटने का काम किया

मुख्यमंत्री ने कहा जब गुजरात की बेहाल दशा थी, तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और उन्होंने गुजरात की काया पलट कर दी। गुजरात मॉडल भी लोकप्रिय हो गया। 2014 से उन्होंने गौरवशाली, वैभवशाली और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। शिवराज ने कहा कि भारत एक महाशक्ति बन गया है। सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण हो या चीन से जूझने का निर्णय, उन्होंने देश को बदल कर रख दिया है। अयोध्या मसला हो या कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का मामला हो। इसे योगी और मोदी ही कर सकते थे। तीन तलाक और नागरिकता कानून का विषय हो। उनके साहस से सभी परिचित है। वे राष्ट्रभक्ति के भाव से कार्य करने वाले योगी प्रधानमंत्री हैं।

ऐसे चलेगा गरीब कल्याण सप्ताह

  • 16 सितंबर को अन्न उत्सव और 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कुपोषित बच्चों को दूध बांटा जाएगा।
  • 17 सितंबर को सरपंचों के उन्मुखीकरण और लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि का वितरण भी होगा। मंत्री इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
  • 18 सितंबर को 18 लाख किसानों को साढ़े 4 हज़ार करोड़ रुपए की फसल बीमा राशि प्रदान की जाएगी।
  • 19 सितंबर को वनाधिकार पत्र और 20 सितम्बर को स्व सहायता समूहों को राशि देने का कार्य किया जाएगा।
  • 21 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया जाएगा।
  • 22 सितंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण होगा।
  • 23 सितंबर को संबल योजना में हितग्राहियों को हितलाभ दिए जाएंगे।

0



Source link