इंदौर के M Y अस्पताल में अंतिम संस्कार के इंतजार में कंकाल बन गयी लावारिस लाश | indore – News in Hindi

इंदौर के M Y अस्पताल में अंतिम संस्कार के इंतजार में कंकाल बन गयी लावारिस लाश | indore – News in Hindi


लाश कंकाल कैसे बनी इसका जवाब किसी के पास नहीं है

अस्पताल (Hospital) के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने कहा-“हमने लावारिस शव (Deadbody) सड़ने के मामले की जांच के लिये समिति बनायी है. जांच में एमवायएच का जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 16, 2020, 3:48 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 सितंबर (भाषा) इंदौर के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक लावारिस लाश अंतिम संस्कार के इंतज़ार में स्ट्रैचर पर ही पड़े-पड़े कंकाल बन गयी. लाश धीरे-धीरे सड़ी और फिर कंकाल बन गयी, लेकिन किसी ने उसके अंतिम संस्कार की फिक्र नहीं की.सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिये हैं.

अस्पताल के पास जवाब नहीं
ये मामला मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच)इंदौर का है. अस्पताल के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बुधवार को “पीटीआई-भाषा” को बताया, “हमने लावारिस शव सड़ने के मामले की जांच के लिये समिति बनायी है. जांच में एमवायएच का जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कंकाल में तब्दील हुआ शव किस व्यक्ति का है और एमवायएच के मुर्दाघर में कब पहुंचा था?

पुलिस ने भी कन्नी काटी
इस बीच, पुलिस भी इस सवाल से कन्नी काटती दिखायी दे रही है. संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने कहा, “एमवायएच प्रबंधन ही जानकारी दे सकता है कि लावारिस शव अस्पताल के मुर्दाघर में कब और कैसे पहुंचा था?” उन्होंने कहा, पिछले दिन में हमें संयोगितागंज क्षेत्र में जितने भी लावारिस शव मिले, उन सबका कानूनी औपचारिकताओं के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है.





Source link