BJP Dakshin Mandal distributed eyeglasses after eye examination of eye patients | भाजपा दक्षिण मंडल ने नेत्र रोगियों की आंखों की जांच के बाद चश्मा बांटे

BJP Dakshin Mandal distributed eyeglasses after eye examination of eye patients | भाजपा दक्षिण मंडल ने नेत्र रोगियों की आंखों की जांच के बाद चश्मा बांटे


मुरैना20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मण्डल ने मंगलवार को सेवा सप्ताह के रूप में चश्मा वितरण किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 से 12 बजे तक जिला चिकित्सालय में नेत्ररोगों से पीड़ित व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण कराया। इसके बाद उन्हें आवश्यकता के अनुसार चश्मा दिए।

चश्मा बांटने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष धीरज शर्मा (सोनू), अरविंद भदौरिया, दिनेश सिंघल, रामनाथ सिकरवार, सोनेराम प्रजापति, हरप्रसाद आर्य, निक्की भदौरिया, टिंकू दंडोतिया, कंपोटर राठौर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

0



Source link