श्योपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना से जंग जीतने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते ठीक हुए मरीज व डॉक्टर।
- कोविड पॉजिटिव एक मरीज गंभीर हालत में रैफर, 8 मरीज डिस्चार्ज
जिले में मंगलवार को ट्रूनेट से जांच, जीआरएमसी और डीआरडीई से जारी 114 सैंपल की रिपोर्ट में 8 मरीजों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि एक मरीज को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है। यहां बता दें कि सितंबर महीने के 15 दिन में ही 178 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। एक मरीज की मौत भी इसी दौरान हुई है। जीआरएमसी से मंगलवार को आई रिपोर्ट में 63 सैंपल निगेटिव रहे। डीआरडीई से आई 34 सैंपल की रिपोर्ट में 31 निगेटिव रहे जबकि दो सैंपल रिजेक्ट हो गए। कराहल क्षेत्र मे रहने वाले रामसिंह (51) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं ट्रूनेट मशीन में की गई 17 लोगों की जांच में शहर के वार्ड नंबर 14 में रहने वालीं रुक्मिणी (70) और उनके पति सूर्यप्रकाश (75) की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
उन्हें तीन दिन से बुखार आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूर्यप्रकाश की हालत में सुधार नहीं होने पर मंगलवार को ग्वालियर रैफर कर दिया गया। वहीं शहर के वार्ड नंबर 5 में बबीता गुप्ता(33), डिग्री कॉलेज के पीछे रहने वाले रमेश राय (58) और हेमलता सिंह (60) को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। वहीं अलापुरा में पूजा माहौर (27), शिवपुरी रोड निवासी कमलेश बैरवा (25) की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
लक्षण नहीं मिलने पर मंगलवार को 8 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब 171 हो गई है।
0