Water scarcity dropped to just 555 mm compared to 822 | बारिश की कमी 822 की तुलना में सिर्फ 555 मिमी गिरा पानी

Water scarcity dropped to just 555 mm compared to 822 | बारिश की कमी 822 की तुलना में सिर्फ 555 मिमी गिरा पानी


श्योपुर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिले में पांच साल बाद सबसे कम बारिश, मानसून की बेरुखी से बढ़ी उमस, फसलों की पैदावार पर भी असर

जिले में बिन बारिश के ही मंगलवार को मानसून विदाई ले गया है। चूंकि मौसम विभाग के रिकॉर्ड में मानसून सीजन 15 सितंबर तक ही है। ऐसे में यहां मानसून का सीजन अब बीत गया है। यहां महज 555.3 मिमी औसत बारिश ही दर्ज हो सकी है जो कि कुल औसत की तुलना में 266.7 मिमी कम हैं।

बारिश की कमी के चलते ही जिले में अब गर्मी व उमस बढ़ गई है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर पहुंच गया है। 15 सितंबर यानी मंगलवार को मानसून का सीजन बीत गया। जिले में अब तक 555.3 मिमी बारिश ही हो सकी है। जबकि कुल औसत बारिश का आंकड़ा 822 मिमी है। जिले के ब्लॉकों में भी औसत बारिश का आंकड़ा इस बार पूरा नही हो सका। ऐसा भी पहली बार हुआ कि जब पांचों ब्लॉकों में से किसी भी ब्लॉक में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा नही हुआ है।

बारिश की कमी से यहां फसलों की पैदावार भी कम होगी, क्योंकि फसलें खराब होने के चलते उत्पादन कम होगा और इसका सीधा असर बाजार पर पड़ेगा। पिछले पांच सालों की बात करें यहां इन पांच सालों में सबसे कम बारिश 2020 में दर्ज की गई है। बारिश की कमी के कारण अब जिले में गर्मी व उमस लगातार बढ़ती जा रही है। सितंबर में बारिश न होने के चलते अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर पहुंच गया है और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री पर हैं। ऐसे में दिन और रात दोनों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

10 साल में पहली बार इतना सूखा बीत रहा सितंबर
15 जून से शुरु हुआ बारिश का मौसम 15 सितंबर को समाप्त हो गया है। यहां जून रीता बीता तो जुलाई में खासी बारिश नही हुई। अगस्त में ही बारिश चली, लेकिन सितंबर में एक बूंद पानी भी नही गिरा। ऐसा 10 साल में पहली बार हुआ जब सितंबर माह पूरी तरह से सूखा बीत गया। इस बार सितंबर में बारिश न के बराबर रही। नतीजा औसत बारिश का आंकड़ा इस बार पूरा नही हो सका।

जानिए, किस ब्लॉक में हुई कितनी बारिश और 2019 की तुलना में कितनी कम ब्लॉक 2019 2020 श्योपुर 937.4 702.5 विजयपुर 591.2 511.6 कराहल 1044.6 502.0 बड़ौदा 1071.2 564.5 वीरपुर 628.3 496.0 कुल 854.5 555.3 नोट: आंकड़े मिलीमीटर में हैं।

0



Source link