महिदपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नपा परिसर में नगर के 187 परिवारों के 1210 सदस्यों राशन वितरण किया जाएगा। तिलकराज कालरा ने बताया मुख्य अतिथि विधायक बहादुरसिंह चौहान थे। अध्यक्षता एसडीएम व प्रशासक कैलाशचंद्र ठाकुर ने की। नपा के लेखाधिकारी दीपक माहौर, उपयंत्री पार्थ पंचोली ने अतिथियों का स्वागत किया। महेश जोशी, ओमप्रकाश माली, सुनील जैन आदि मौजूद थे। संचालन चंद्रसिंह केलवा ने किया। आभार सहायक खाद्य अधिकारी सुनील वर्मा ने माना।
0