- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In Bhopal, 70 Unemployed People Hanged In The Neck, Performing Semi ignorantly, Wrote In The Banner Neither I Am A Thief Nor A Watchman, Sir I Am Unemployed
भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के नीलम पार्क में पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन के विरोध में 70 बेरोजगारों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
- विधायक मसूद ने कहा- युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, ऐसे में भाजपा किस मुंह से सेवा दिवस मना रही है
- राजधानी के नीलम पार्क में बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, बोले- हम इन डिग्रियों का क्या करें, जब नौकरी ही नहीं है
राजधानी में बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे है। भोपाल के नीलम पार्क में शहर के 70 बेरोजगार युवाओं ने अर्धनग्न होकर अपनी डिग्रियों को गले में लटकाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जो बैनर ले रखा था, उसमें लिखा था- न मैं चोर, न चौकीदार, साहब मैं तो बेरोजगार हूं।
बेरोजगारों के साथ नीलम पार्क पहुंचे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस दौरान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 70 साल के प्रधानमंत्री और भाजपा आज उनके 70-70 काम कर के देश में एक मैसेज दे रही है कि हम उनके जन्मदिन की बधाई देते हैं। मगर उनसे हम एक सवाल पूछना चाहते हैं कि आज 70 नौजवान अर्धनग्न होकर अपनी डिग्री लेकर बैठे हैं। यह सभी रोजगार की मांग करते हुए कह रहे हैं कि हमें आज तक रोजगार नहीं मिला है।

भोपाल के नीलम पार्क में बेरोजगारों ने जमकर प्रदर्शन किया।
विधायक मसूद ने कहा की हमारे पास एक आदेश भी है, इसमें साफ लिखा हुआ है कि अब आगे कोई भी नौकरी नहीं निकलेगी। उन्होंने कहा है कि सरकार ने सभी पर रोक लगा दी। मैं पूछना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी से कि आप किस मुंह से सेवा दिवस मना रहे हो। विधायक ने कहा कि भाजपा ने देश के युवाओं के हाथों कटोरा थमा दिया है। उनसे रोजगार छीन लिया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। विधायक मसूद ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने युवाओं को भत्ता दिया है मगर उनकी सरकार ने युवाओं से रोजगार छीना है।
0