Indore crime news Youths dispute over claims in insurance company | युवती को बंदूक दिखाकर 5वीं मंजिल पर ले गया किडनैपर, पुलिस पहुंची तो पता चला क्लेम का विवाद है

Indore crime news Youths dispute over claims in insurance company | युवती को बंदूक दिखाकर 5वीं मंजिल पर ले गया किडनैपर, पुलिस पहुंची तो पता चला क्लेम का विवाद है


इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • छप्पन दुकान के पास स्थित काॅमर्स हाउस में पांचवीं मंजिल पर हुआ विवाद
  • सात महीने से क्लेम पास नहीं करने पर तीन युवक इंश्यारेंस के दफ्तर आए थे

छप्पन दुकान के पास स्थित काॅमर्स हाउस में युवती को बंदूक के दम पर किडनैपर 5वीं मंजिल पर ले गया है। ऐसी जानकारी मिलने के बाद राजवाड़ा की निर्भया की गाड़ी मौके पर पहुंची। पता चला कि यहां क्लेम का विवाद था औऱ वहां की एडवाइजर ने मदद के लिए फोन लगाया था। किसी को समझने में गफलत हो गई और मामला संगीन बन गया। बाद मे दोनों पक्षों को थाने भेज दिया गया।

तुकोगंज पुलिस और राजवाड़ा पर तैनात निर्भया की गाड़ी को सूचना मिली थी कि काॅमर्स हाउस की पांचवी मंजिल पर कुछ विवाद चल रहा है। किसी युवती को किडनैपर ने बंदूक के दम पर उठा लिया है। वे उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। फिर बताया गया कि तीन बदमाश हैं। इस पर निर्भया और तुकोगंज थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि विवाद पांचवी मंजिल स्थित रक्षा टीपीए नामक इंश्योरेंस कंपनी में विवाद चल रहा है।

यहां की एडवाइजर डॉक्टर शक्ति ने पुलिस को बताया कि एक युवक के परिवार का क्लेम का मामला था। वह आगे भेज दिया गया है, सात महीने से क्लेम पास नहीं हुआ है। इस पर वे यहां हंगामा करने लगे। टेबल पर चढ़ गए औऱ धमकाने लगे। काफी अभद्रता करने लगे। यह देख उसने पुलिस को कॉल कर दिया। हालांकि, उसने किडनैपर और बंदूक का कुछ भी नहीं कहा था।

उधर, दूसरे पक्ष से स्कीम नंबर 134 में रहने वाले रोहित शर्मा ने बताया कि उसकी चाची का मेडिक्लेम का मामला है। चाची विदिशा के एक गांव में रहती है। बीमार होने पर उन्होंने इंदौर में इलाज करवाया था। सात महीने बाद भी कंपनी क्लेम नहीं दे रही थी। इसलिए हम तीन लोग वहां पैसा मांगने गए। वे उलटा हमसे अभद्रता कर रहे थे। हमारे पास ना तो गन है औऱ ना हमने उन्हें धमकाया।

0



Source link