दतिया19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मोहनानी ने सर्व सम्मति से बुधवार को पंचायत की कार्यकारिणी की घोषणा की। धर्मदास भंवानी, दीपक सचदेवा एवं गोपीचन्द्र पंजवानी को उपाध्यक्ष, प्रो. रतन सूर्यवंशी को सचिव, लाल चन्द्र आडवानी को सहसचिव बनाया गया। रमेश चंद्राणी व अर्जुन दास को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कोषाध्यक्ष जगदीश सचदेवा व सह कोषाध्यक्ष प्रदीप टिलवानी बने। विजय सचदेवा व पुनीत टिलवानी को मीडिया प्रभारी, देवेन्द्र पमवानी व लाल चन्द्र जैसवानी को कानूनी सलाहकार मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हरीराम मोटवानी, हरभजन सिंह, कमल, तुलसी, रामचन्द्र गुलवानी, कृष्णचन्द्र बजाज, कालू कुकरेजा, कृष, पवन गावड़ा आदि को शामिल किया है।
0