- Hindi News
- Local
- Mp
- Six Members Declared For The Executive Council Of Devi Ahilya University
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद के लिए कुलाधिपति नॉमिनी छह नाम की सूची राजभवन ने जारी की
- तत्कालीन सरकार ने 24 जून को धारा 52 लगाकर कुलपति को हटाया था, उसके साथ ही कार्यपरिषद भी भंग हो गई थी
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद के नाम घोषित कर दिए गए हैं। कुलाधिपति नॉमिनी छह नामों की सूची राजभवन ने जारी कर दी है। लंबे समय बाद पूरी कार्यपरिषद में संघ और एबीवीपी का दबदबा नज़र आया। बताते हैं कि सारे ही नाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति से तय हुए हैं। इसमें एबीवीपी के अध्यक्ष रहे डॉ. विश्वास व्यास का भी नाम शामिल है। वे एबीवीपी अध्यक्ष रहे हैं और विभाग प्रमुख सचिन शर्मा के क़रीबी हैं।
कार्यपरिषद में कुलाधिपति नॉमिनी छह नाम घोषित होते हैं, इनमें जगह पाने के लिए भाजपा के भी कई कार्यकर्ता दौड़ में थे। पहली बार सारे नए नाम घोषित किए गए हैं। डॉ. व्यास के अलावा झाबुआ के ओम प्रकाश शर्मा, इंदौर की डॉ. सुनीता जोशी, जगदीश चौहान, मोनिका गौड़ और अनंत चौहान का नाम शामिल है। गौड़ भी एबीवीपी में रही हैं। सारे ही सदस्य एबीवीपी या संघ से जुड़े रहे हैं। ख़ास बात यह है कि ज्यादातर सदस्य इंदौर के ही बनाए गए हैं।
पिछले साल भंग हुई थी कार्यपरिषद
पिछले साल तत्कालीन सरकार ने 24 जून को धारा 52 लगाकर कुलपति को हटाया था। उसके साथ ही कार्यपरिषद भी अपने आप भंग हो गई थी। अब कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। अगले माह नया कुलपति घोषित हो जाएगा, लेकिन उससे पहले कार्यपरिषद का गठन हो गया है।
0