नई दिल्ली. आईपीएल का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने वाला है. जी हां आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाली है. जिसके लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम जमकर मेहनत कर कर रही हैं. लेकिन कुछ आईपीएल टीम ऐसी हैं, जो शायद नए कप्तान के साथ इस आईपीएल में मैदान पर उतर सकती हैं. उनमें से एक टीम है सनराइजर्स हैदराबाद. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) हैदराबाद के पहले मैच में मौजूद नहीं रह पाएंगे. ऐसे में कप्तानी को लेकर टीम की गुत्थी फिलहाल उलझी हुई है.
वार्नर की जगह केन विलियमसन होंगे कप्तान
दरअसल हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (END vs AUS) की वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अब सीधा प्राइवेट विमान से यूएई के लिए रवाना होंगे. चूंकी डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल रहे है तो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के 21 खिलाड़ियों को बीसीसीआई के कोरोना सुरक्षा नियमों के तहत 6 दिन अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड में रहना होगा और सनराइजर्स हैदराबाद के पहला मुकाबाला रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ 21 सितंबर को खेला जाना है. इस हिसाब से वार्नर इस मैच में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. तो फिर उनकी जगह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी का दारोमदार न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन (Kane Williamson) संभाल सकते हैं. विलियमसन ने इससे पहले भी काफी लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बागडोर संभाली है. ऐसे में डेविड वार्नर की जगह केन विलियमसन से अच्छा कप्तानी विकल्प हैदराबाद की टीम के लिए हो ही नहीं सकता. मालूम हो केन विलियमस की अगुवाई में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 11 (IPL 11) के फाइनल में जगह बनाई थी.
ये है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वार्नर के नेतृत्व में आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं अगर आईपीएल 13 (IPL 13) के लिए डेविड वार्नर को छोड़कर गौर किया जाए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम की तरफ तो वह इस प्रकार है. केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडेय, जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग, ऋदिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अब्दुल समद, बवनका संदीप, मिशेल मार्श, विराट सिंह, फैबिलियन एलन, मोहम्मद नबी, राशिद खान, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, बासिल थंपी, खलील अहमद, टी नटराजन, संदीप शर्मा, बिली स्टैनलेक और शहबाज नदीम.