35th Mait in Kareena district, 41 new infected found | काेराेना से जिले में 35वीं माैत, 41 नए संक्रमित मिले

35th Mait in Kareena district, 41 new infected found | काेराेना से जिले में 35वीं माैत, 41 नए संक्रमित मिले


हाेशंगाबाद13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में काेराेना से एक और पाॅजिटिव मरीज की माैत हाे गई है। सिविल सर्जन डाॅ. दिनेश दहलवार ने माैत की पुष्टि की है। पिपरिया निवासी मृतक गाेविंद प्रसाद पटवा (57) जिला अस्पताल के डीसीएचसी वार्ड में गुरुवार की दाेपहर 3.50 बजे भर्ती हुए थे। उन्हें पिपरिया से रैफर किया गया था। लेकिन रात 8 बजे उन्हाेंने दम ताेड़ दिया। उन्हें हाईपर टेंशन की बीमारी थी। सांस लेने में समस्या हाेने पर उन्हें पिपरिया से जिला अस्पताल लेकर आए थे। लेकिन यहां पर इलाज के दाैरान माैत हाे गई।

उन्हें सेज्यूरेशन सांस लेेने में समस्या थी। डाॅक्टराें ने उन्हें ऑक्सीजन पर रखा था। जिला अस्पताल के डीसीएचसी वार्ड में यह दूसरी माैत हुई है। जबकि जिले में माैत का आंकड़ा 35 पर पहुंच गया है। पिपरिया में इससे पहले 5 और माैत हाे चुकी हैं। वहीं गुरुवार काे जिले में 41 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले हैं।

तहसीलदार हुए संक्रमित
पिपरिया| तहसीलदार राजेश बोरासी और उनकी पत्नी की काेराेना रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। दोनों को हाेम आईसाेंलेशन में रखा गया है। एसडीएम नितिन टाले की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा शहर में 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

पिरिया में पहले हाे चुकी हैं 5 माैतें

  • 8 अगस्त काे गाेविंद राम पुराेहित(85)
  • 12 अगस्त काे हथवांस निवासी आरती पटेल(24)
  • 24 अगस्त काे सावित्री आरसे(62)
  • 10 सितंबर काे मंडीटाेला निवासी मुन्नी बाई पति सीताराम शर्मा(55)
  • 15 सितंबर काे हथवास निवासी कमला बाई साहू(70)

0



Source link