5 arrested for booking book on Australia-England match | ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच पर सट्‌टा बुक करते 5 गिरफ्तार

5 arrested for booking book on Australia-England match | ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच पर सट्‌टा बुक करते 5 गिरफ्तार


भाेपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में सट्टा बुक कर रहे पांच सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ के मुताबिक सूचना के बाद पुलिस मालवीय नगर स्थित एक फ्लैट पर पहुंची तो चार लोग क्रिकेट मैच पर हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में ऐशबाग निवासी ताज मोहम्मद, हनुमानगंज निवासी अंकित जैन और जहांगीराबाद निवासी मोहम्मद शाहिद शामिल हैं।

मौका पाकर उनका एक साथी प्रदीप लालवानी पिछले गेट से भाग निकला। टीम ने दूसरी दबिश एयरपोर्ट रोड स्थित इंद्रविहार कॉलोनी में एक मकान पर दी। यहां से पुलिस ने सट्‌टा बुक कर रहे बैरागढ़ निवासी हीरो गोलानी और चंदन तनवानी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से लाखों के हिसाब-किताब वाला रजिस्टर भी जब्त किया है।

0



Source link