Chandan Nagar police seized drug shots from three smugglers | नशीली गोलियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बाजार में माल बेचने के लिए कई लोगों को नशे की लत लगाई फिर उन्हें भी छोटा तस्कर बना दिया

Chandan Nagar police seized drug shots from three smugglers | नशीली गोलियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बाजार में माल बेचने के लिए कई लोगों को नशे की लत लगाई फिर उन्हें भी छोटा तस्कर बना दिया


इंदौर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख की टेबलेट मिली हैं।

  • पुलिस को शंका स्टूडेंट्स भी थे संपर्क में, उन्हें भी लत डाल चुके थे बदमाश
  • 36 हजार टेबलेट मिली, तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

चंदन नगर पुलिस ने तीन तस्करों से भारी मात्रा में नशीली गोलियां पकड़ी हैं। ये तस्कर शहर के युवाओं को नशे में धकेलने के लिए उन्हें लत लगवाते थे। फिर उन्हें ही छोटे तस्कर बनाकर 4-5 पैकेट माल दे देते थे। पुलिस अब पता कर रही है कि ये किन किन लोगों को माल बेचते थे।

डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार चंदन नगर टीआई योगेश सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधात्मक अल्प्राजोलम टेबलेट सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को पकड़ा है। इनके नाम वाजिद पिता सादिक शेख निवासी जूनापीठा खजूरी बाजार, लक्ष्मीनारायण पिता कालूराम पाल निवासी ग्राम पुरापोसल थाना केंट गुना हाल मुकाम गणेश नगर गुना और जितेन्द्र पिता नारायण किरार निवासी जनकपुरी एबी रोड गोल पहाड़िया थाना जनकगंज ग्वालियर हैं। इनसे पास से 36 हजार अल्प्राजोलम टेबलेट मिली है।

दरगाह के पास वाली पाल पर बैठकर काम कर रहे थे

टीआई तोमर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर सिरपुर तालाब में दरगाह के पास वाली पाल पर बैठकर अल्प्राजोलम टेबलेट के पैकेट अलग-अलग कर रहे हैं। टीम पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी वाजिद के खिलाफ थाना सदर बाजार, जूनी इन्दौर व अन्य थानों में झगड़े, मारपीट व चोरी के 8 अपराध दर्ज हैं। उधर, अफसरों ने इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

नशे की लत का फायदा उठाया

टीआई के अनुसार आरोपियों ने कबूला कि वे बड़े तस्कर हैं, सेटिंग से भारी मात्रा में दवाएं लाते थे। कई बार दवा बाजार के एजेंट भी उन्हें सप्लाई कर देते थे। शहर में अलग-अलग लोगों को 4-5 पैकेट देते थे। धंधे में पकड़ बनाने के लिए कई युवाओं को नशीली टेबलेट खिलाना शुरू की। जब वे आदी हो गए तो उन्हें बेचने के लिए तैयार कर दिया। अब तक ऐसे कई तस्कर बना चुके हैं, जो नशा करने के साथ बेचते भी थे। तस्करों से पता चला कि वे कुछ स्टूडेंट्स को भी अपनी गिरफ्त में ले चुके हैं। उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि उनके घरवालों को खबर कर उनकी काउंसलिंग कराई जा सके।

0



Source link