KKR Allrounder Nitish Rana wants to learn Eoin Morgan leadership qualities | IPL 2020: इयोन मोर्गन के साथ KKR टीम में खेलने को लेकर उत्साहित हैं ये ऑलराउंडर

KKR Allrounder Nitish Rana wants to learn Eoin Morgan leadership qualities | IPL 2020: इयोन मोर्गन के साथ KKR टीम में खेलने को लेकर उत्साहित हैं ये ऑलराउंडर


अबुधाबी: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन कप्तान के नेतृत्व गुणों में से कुछ को खुद के अंदर शामिल करेंगे. मोर्गन को नीलामी में 5.25 करोड़ रूपये में खरीदा गया था और वह 2011-13 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से फिर जुड़ने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: UAE की गर्मी में खिलाड़ियों को स्विमिंग पूल का सहारा, देखें PHOTOS

इंग्लैंड को 2019 में पहला वर्ल्ड कप दिलाने के बाद 34 साल का यह खिलाड़ी टीम से जुड़ रहा है और घरेलू स्तर पर दिल्ली की अगुआई करने वाले राणा इससे काफी उत्साहित हैं. राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मुझमें भी इसी तरह के नेतृत्व गुण आ जाएं ताकि इससे मेरी घरेलू टीम को मदद मिले और मैं खिलाड़ी के तौर पर बढ़ता रहूं.’

उन्होंने कहा, ‘वो बाएं हाथ का ऐसा बल्लेबाज है जो सफेद गेंद के क्रिकेट में दबदबा बनाता है जो विरले ही देखने को मिलता है. वो एक कामयाब टीम का विश्व कप विजेता कप्तान हैं, मैं उनसे काफी चीजें सीखने के लिए तैयार हूं.’

संयुक्त अरब अमीरात की धीमी पिचों को देखते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के पास स्पिन विभाग में सुनील नारायण और कुलदीप यादव के रूप में सीमित खिलाड़ी हैं. राणा कामचलाऊ ऑफ स्पिनर हैं और वह इस बार कुछ ओवर करने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी मेरे लिये नई चीज नहीं है. मैं घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करता रहा हूं. यह अच्छा है कि यहां स्पिनरों को फायदा मिलेगा ताकि मुझे भी थोड़ी ग्रिप मिले. मैंने बतौर खिलाड़ी और बतौर गेंदबाज सुधार किया है. उम्मीद करता हूं कि मुझे और ओवर मिले और इससे टीम को फायदा मिले.’
(इनपुट-भाषा)





Source link