सेंधवा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- टक्कर के चलते ट्रैक्टर ने दोनों पहिए हुए अलग
वाहनों के ब्रेक फेल होने से गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर दो हादसे हुए। शहर के पुराना आरटीओ बेरियर के पास ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मारी। इसमें किसी को चोट नहीं लगी। वहीं बिजासन घाट क्षेत्र में ट्रक रोड से उतरकर गड्ढे में पलट गया। इससे उसमें सवार 3 लोगों को मामूली चोट आई। पुराने एबी रोड पर पुराने आरटीओ बेरियर के पास गुरुवार सुबह ईंट से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के ब्रेक फेल हो गए। इससे ट्रैक्टर ने खड़ी कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रैक्टर कार को 20 घसीटता हुआ एक घर के बाहर बने शेड तक ले गया। ट्रैक्टर के पहिए टूटकर अलग हो गए। वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। कार मालिक दीपक कटारे ने बताया घटना से कार को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। रहवासी मनोज शर्मा ने बताया घर के बाहर बच्चे खेलते हैं। कार की वजह से बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर को जब्त कर चालक का पता लगाया जा रहा है।
0