बिजावर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बिजावर-मातगुवां रोड का चौड़ीकरण कार्य जल्द ही शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी के प्रभारी एसडीओ अजमत अली ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों से स्वीकृत बिजावर मातगुवां के करीब 19 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य करीब 27 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने शिलान्यास भी कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में है इसके बाद जल्द ही यह कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसके अलावा बिजावर विधानसभा क्षेत्र के बिजावर और सटई नगरीय क्षेत्र में वर्तमान तथा आगामी वर्षों की पेयजल की जरूरत को पूरा करने के लिए जल प्रदाय योजना का कार्य भी जल्द शुरू होगा। सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी ने बताया कि विधायक राजेश शुक्ला की पहल पर नगरीय क्षेत्रों के योजनाबद्ध विकास की कार्य योजना तैयार की गई।
जिसके अनेक प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए गए हैं। इसी के तहत मध्यप्रदेश नगरीय सेवाओं के उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत जल प्रदाय योजना में बिजावर और सटई को शामिल किया गया है। बिजावर और सटई का दूर होगा जलसंकट: सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी ने बताया कि इस जल प्रदाय योजना से धसान नदी से पानी बिजावर और सटई लाया जाएगा। इसके चालू होने पर इन दोनों ही नगरों की जल समस्या दूर होगी। उन्होंने बताया कि बिजावर में लागू परियोजना पर करीब 43 करोड़ रुपए और सटई तक जल प्रदाय में करीब 19 करोड़ 86 लाख रुपए परियोजना मद में स्वीकृत किए गए हैं।
अन्य कार्यों को भी जल्द मिलेगी स्वीकृति
क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि बिजावर-मातगुवां रोड चौड़ीकरण अत्यावश्यक है। यह क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है, मुख्यमंत्री ने इस कार्य के शुभारंभ के लिए शिलान्यास कर दिया है। जल्दी ही कार्य शुरू करवाया जाएगा। जल प्रदाय योजना से नगरीय क्षेत्रों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। इसके अलावा सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित क्षेत्रीय विकास के अन्य प्रस्तावों को जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
0