District level program of crop insurance payment completed in district Niwari | फसल बीमा भुगतान का जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद निवाड़ी में सम्पन्न

District level program of crop insurance payment completed in district Niwari | फसल बीमा भुगतान का जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद निवाड़ी में सम्पन्न


निवाड़ी7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में 16 से 23 सितंबर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभाग से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन एवं कलेक्टर आशीष भार्गव रहे। विधायक जैन ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा की दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए।

जिसमें पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम पंचायत ककावनी रामपाल सिंह गौर नाथूसिंह के खाते में खरीफ-2019 की मूंग फसल बीमा की दावा के 15802 रुपए, तहसील पृथ्वीपुर के जेरौन खासला निवासी हरनारायण कुशवाहा के खाते में 17067 रुपए, ओरछा तहसील की ग्राम पंचायत मजरा वनगांय निवासी सीताराम राजपूत के खाते में 6742 रुपए, तहसील निवाड़ी के ग्राम पंचायत खिरिया खास के खाते में 3287 रुपए तथा ओरछा तहसील की ग्राम पंचायत गुर्जराकलां निवासी करन सिंह यादव के खाते में 1407 रुपए की राशि अंतरित की गई है। इस अवसर एसडीएम बल्देवगढ़ वंदना राजपूत, केंद्रीय कृषि विद्यालय झांसी के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आशुतोष, डॉ. अनिल, सहायक उपायुक्त सचिन गुप्ता, सहायक संचालक पंचायत एसके वशिष्ठ, अनुविभागीय कृषि अधिकारी भरत राजवंशी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीके नायक, बीटीएम जेपी यादव, दीपक यादव सहित कई लोग शामिल थे।

0



Source link