छतरपुर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सटई रोड में नगर सेना कार्यालय के पीछे रहने वाले व्यक्ति ने विद्युत विभाग के एई के खिलाफ आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि मेरे कमान में किराए से रहने वाले लोगों ने जाली दस्तावेद तैयार कर विभाग के एई से विद्युत कनेक्शन की मांग की। जानकारी लगने पर एई को इस संबंध में लिखित शिकायत देते हुए विरोध किया, इसके बाद भी उन्होंने कनेक्शन दे दिया। सटई रोड पर नगर सेना कार्यालय के पीछे के बरदानी प्रजापति ने एसपी को आवेदन सौंपते हुए बताया कि उनके घर में विनीता प्रजापति अपने परिवार सहित कई सालों से किराए से रह रही हैं।
इस किराएदार ने उनके मकान पर कब्जा करने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी कर अपना नाम नगर पालिका में दर्ज कराते हुए बिजली कंपनी के कार्यालय में कनेक्शन के लिए आवेदन किया। जानकारी लगने पर एई राजकुमार लोधी को इस संबंध में लिखित आवेदन देते हुए विरोध किया। इसके बाद भी उन्होंने कब्जाधारियों को बिजली कनेक्शन देते हुए मीटर लगा दिया। अब बरदानी ने एसपी को आवेदन सौंपते हुए जाली दस्तावेज बनाने वाली विनीता प्रजापति और जाली दस्तावेज होने की जानकारी के बाद भी कनेक्शन देने वाले एई पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
0