मूंदी20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मृतका रीना व उसकी बेटी के अस्थियां ले जाते हुए परिजन
- मूंदी में महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की जलने से हुई मौत का मामला
गोंदखेड़ी में बुधवार रात रीना पति आशीष राजपूत (25) व डेढ़ साल की बेटी जिया की अपने ही घर में जलने से हुई संदेहास्पद मौत के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन भी पुनासा एसडीओपी राकेश पेंड्रा व मूंदी थाना टीआई अंतिम पंवार ने संदेही पति आशीष राजपूत व जेठ महेंद्र राजपूत से पूछताछ की। वहीं शुक्रवार को मृतका के परिजन ने दाह संस्कार स्थल से अस्थियां एकत्र कर संत सिंगाजी में विसर्जित की। मृतका रीना के पिता रूपसिंह व मां उमाबाई ने कहा कि मेरी बेटी को जलाकर मार डाला। पूरे परिवार में मात्र मेरी बेटी और उसकी मासूम बच्ची ही क्यों जली।
तंदूर की तरह दोनों की लाश हो गई तब तक भी किसी को आवाज नहीं आई। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। दोनों को बेरहमी से जलाकर मारा गया है। घटना के समय पति आशीष नहीं था। यह सब सोची समझी हुई साजिश है। मूंदी थाना टीआई अंतिम पंवार ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। हर बिंदू पर बारीकि से जांच कर रहे है। मृतक के परिजन के भी बयान हुए हैं। उन्होंने भी प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
0