नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के शुरुआती मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से 16 सितंबर को पहुंचे क्रिकेटर्स का जलवा गायब रह सकता है. लेकिन इन क्रिकेटर्स ने आगे के मैचों में अपनी छाप छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) भी शामिल हैं, जिनके कंधों पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी का भी बोझ है. वार्नर ने यूएई पहुंचने के बाद आइसोलेशन पीरियड में ही वहां के गर्म और ह्यूमेडिटी वाले मौसम से तालमेल बैठाने के लिए जबरदस्त अभ्यास चालू कर दिया है.
सनराइजर्स ने पोस्ट किया है वार्नर के फिजिकल वर्क का वीडियो
वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर के अपने होटल रूम में ही जबरदस्त फिजिकल वर्क करने का वीडियो सभी के साथ शेयर किया है. वार्नर को यूएई पहुंचने के बाद 6 दिन का आइसोलेशन पीरियड बिताना है और इस दौरान उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज अपने फिटनेस लेवल को आईपीएल के स्टैंडर्ड पर ही बनाए रखने का है. इसके लिए वे वर्कआउट में बहुत ज्यादा टाइम बिता रहे हैं.
The grind has begun
Welcome back, @davidwarner31 OrangeArmy KeepRising IPL2020 Dream11IPL pic.twitter.com/SC1C0iu5bP
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 18, 2020
मैदान पर वापसी से पहले होंगे तीन टेस्ट
वॉर्नर को आइसोलेशन पीरियड के दौरान यूएई में तीन बार कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा. पहला टेस्ट यूएई पहुंचते ही दुबई एयरपोर्ट पर किया जा चुका है. यदि वे तीनों टेस्ट में निगेटिव पाए जाते हैं तब ही उन्हें मैदान पर वापसी करने का मौका मिलेगा. टेस्ट पॉजिटिव मिलने पर उनका आइसोलेशन पीरियड आगे बढ़ा दिया जाएगा.
कई सीजन से आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर पिछले कई सीजन के दौरान आईपीएल की सभी टीमों में सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं. उन्होंने आईपीएल-2019 में 692 रन बनाकर पर्पल कैप हासिल की थी तो 2018 में वे प्रतिबंध के कारण खेल नहीं पाए थे. लेकिन आईपीएल-2017 में भी उन्होंने 641 रन बनाकर पर्पल कैप हासिल की थी. आईपीएल-2016 में भी अपनी टीम को खिताब जिताने में उन्होंने 848 रन बनाए थे और 973 रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे.
इससे पहले आईपीएल-2015 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए पर्पल कैप वॉर्नर को ही मिली थी. उन्होंने 562 रन बनाए थे. आईपीएल-2014 में वॉर्नर 528 रन बनाकर चौथे नंबर पर रहे थे. इस लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वॉर्नर की सनराइजर्स के लिए अहमियत समझी जा सकती है.